23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kerala By Election: केरल में ‘राहुल’ ने बढ़ाई टेंशन, वोटर कन्फ्यूज, कांग्रेस परेशान

Kerala By Election: 15 राज्यों के 48 विधानसभा क्षेत्रों और 2 संसदीय क्षेत्रों के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. इसको लेकर बीजेपी, कांग्रेस सहित सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. लेकिन केरल की दो सीटों ने चुनावी रोमांच बढ़ा दिया है.

Kerala By Election: केरल में पलक्कड़ और चेलक्कारा विधानसभा सीट 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं. इसके लिए जो उम्मीदवार मैदान में हैं, उन्होंने वोटरों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. उपचुनाव में एक ही नाम के तीन प्रत्याशी मैदान में हैं. जिससे वोटरों को भारी दिक्कत हो सकती है. कांग्रेस नीत यूडीएफ उम्मीदवारों के नाम से मिलते-जुलते नाम वाले तीन व्यक्ति इन विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे हैं.

पलक्कड़ निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के लिए भारी परेशानी

त्रिकोणीय मुकाबले वाले पलक्कड़ निर्वाचन क्षेत्र में दो निर्दलीय उम्मीदवार – राहुल मनालाजी और राहुल आर. वडाकंथरा – संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं, जिसने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राहुल ममकूटाथिल को मैदान में उतारा है.

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यूडीएफ उम्मीदवार के इन हमनाम उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के पीछे माकपा और भाजपा का हाथ है, जिनका मकसद मतदाताओं को भ्रमित करना है. मकूटाथिल के प्रचार अभियान में शामिल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता ने बताया, हमारी शुरुआती पड़ताल से पता चला है कि एक उम्मीदवार माकपा कार्यकर्ता है, जबकि दूसरा भाजपा समर्थित है. हालांकि, इस तरह की रणनीति किसी भी तरह से यूडीएफ की संभावनाओं को प्रभावित नहीं करेगी.

चेलक्कारा में भी विवाद

चेलक्कारा में 46 वर्षीय हरिदासन की उम्मीदवारी ने यूडीएफ उम्मीदवार एवं पूर्व सांसद राम्या हरिदास के नाम से उनके नाम की समानता के कारण विवाद को जन्म दिया है. माकपा उम्मीदवार यूआर प्रदीप के समर्थन में वोट मांगने के लिए निर्वाचन क्षेत्र में लगाए गए एक बैनर पर भी हरिदासन की तस्वीर थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अनुसार, विवाद के बाद बैनर को हटा दिया गया. माकपा ने इस मामले पर आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel