27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

High Court : निगरानी के नाम पर आधी रात को किसी के घर में नहीं घुस सकती है पुलिस, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

High Court: केरल हाई कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है. इस फैसले में कहा गया है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या हिस्ट्रीशीटर के घर का दरवाला आधी रात को पुलिस नहीं खटखटा सकती है, न ही घर के अंदर घुस सकती है. पुलिस को इसकी अनुमति नहीं है. आधी रात में घर में घुसने के लिए पुलिस को अलग से वारंट लाना होगा.

High Court : केरल हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए एक फैसला सुनया. जिसके चर्चा अब चारो ओर हो रही है. हाईकोट के इस फैसला  कहा गया कि पुलिस को कोई अधिकार नहीं है कि वह आधी रात के समय संदिग्ध व्यक्तियों या हिस्ट्रीशीटर के घर के अदंर घुसे. करेल हाईकोर्ट से जज जस्टिस वीजी अरुण में एक व्यक्ति की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है.

व्यक्ति पर आरोप लगाया गया है कि उसने रात के समय को पुलिस अधिकारियों को उनका काम करने से रोका है और साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी. हालांकि हाईकोर्ट ने व्यक्ति के खिलाफ दर्ज केस को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि पुलिस को अधिकार नहीं है कि वह निगरानी के नाम पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या हिस्ट्रीशीटरों के घर घुसे या दरवाजा खटखटाए.

घर की निजता का सम्मान जरूरी है

कोर्ट ने आगे कहा कि हर किसी के घर की गरिमा और निजता का सम्मान किया जाना चाहिए. पुलिस को निगरानी के लिए केवल वही तरीके अपनाने चाहिए जो केरल पुलिस मैनुअल में निर्धारित हैं. अदालत ने स्पष्ट किया कि इस मैनुअल के अनुसार केवल हिस्ट्रीशीटरों पर ‘अनौपचारिक निगरानी’ और अपराधिक जीवन जीने वाले लोगों पर ‘सख्त नजर’ रखी जा सकती है. इन प्रावधानों में कहीं भी यह नहीं कहा गया है कि पुलिस को रात के समय किसी के घर में प्रवेश करने की अनुमति है.

व्यक्ति को पुलिस के वैध आदेशों का पालन करना जरूरी है

अदालत ने यह भी बताया कि केरल पुलिस एक्ट की धारा 39 के अनुसार, हर व्यक्ति को पुलिस के वैध आदेशों का पालन करना जरूरी है. लेकिन इसके बावजूद, अगर पुलिस किसी हिस्ट्रीशीटर के घर आधी रात को जाकर दरवाजा खटखटाती है और उसे बाहर आने को कहती है, तो यह सही तरीका नहीं माना जा सकता.

यह भी पढ़े: Coin Gang Clash : नकली सिक्के बनाने वाले दो गिरोह भिड़‍े, दो की मौत

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel