मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर सोमवार सुबह एक बड़ी खबर आई. मीडिया रिपोर्ट में खबर चल रही है कि दाऊद को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. कराची के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है, जहां केवल गिने चुने लोगों को जाने की अनुमति है. बताया जा रहा है कि, दाऊद को कराची में जहर दिया गया है जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्ट किसी की ओर से नहीं की गई है. इस बीच कैप्टन जीएस राठी का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें उन्होंने कहा है कि भारत के एक और दुश्मन की मौत हो गई है. किसी अज्ञात शख्स के द्वारा उसे जहर देने की खबर है.
लेटेस्ट वीडियो
आखिर किसने दिया जहर? जानें दाऊद इब्राहिम की मौत की खबर का सच!
सोशल मीडिया पर यह खबर की चर्चा जोरों पर हो रही है. यूजर्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम को कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि उसे किसी ने जहर दे दिया है. वीडियो में देखें पूरी खबर
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए