22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kolkata Law Student Assault: सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच के लिए SIT गठित, सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

Kolkata Law Student Assault : साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. टीम में पांच लोग शामिल होंगे.

Kolkata Law Student Assault : कोलकाता पुलिस ने लॉ कॉलेज की छात्रा से कथित सामूहिक दुष्कर्म की जांच के लिए 5 सदस्यीय एसआईटी गठित की है. 5 सदस्यीय एसआईटी की टीम एसीपी प्रदीप कुमार घोषाल और एसएसडी की देखरेख में मामले की जांच करेगी. सामूहिक दुष्कर्म मामले में कॉलेज के सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया है. अब तक कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

तीन आरोपियों को 1 जुलाई तक पुलिस हिरासत

छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार तीन आरोपियों मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुखोपाध्याय को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें 1 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

लॉ कॉलेज का सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

कोलकाता के लॉ कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में शनिवार को कॉलेज के एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने आज सुबह सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उसके जवाब अस्पष्ट थे. सीसीटीवी फुटेज से कॉलेज में उसकी मौजूदगी का पता चला था.’’ अधिकारी ने कहा कि गार्ड अपनी ड्यूटी निभाने में विफल रहा और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उस समय वह ड्यूटी पर अकेला था. घटना 25 जून की शाम को साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुई थी.

पीड़िता का आरोप है, सुरक्षा गार्ड ने उसकी मदद नहीं की

पीड़िता ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि सुरक्षा गार्ड ने उसकी मदद नहीं की. 24 वर्षीय छात्रा एक परीक्षा के लिए फॉर्म भरने कॉलेज गई थी और काम पूरा होने के बाद भी उसे यूनियन रूम में ही रहने के लिए मजबूर किया गया. आरोप है कि पूर्व छात्र व आपराधिक मामलों के वकील ने विवाह का प्रस्ताव ठुकराने के बाद छात्रा से बलात्कार किया. वहीं, कॉलेज के दो मौजूदा छात्र अपने मोबाइल फोन पर इस कृत्य की वीडियो बना रहे थे. पीड़िता ने आरोप लगाया कि रात करीब 7:30 बजे से लेकर 10:30 बजे तक उसके साथ यह सब हुआ. पुलिस ने अपराध से जुड़े गार्ड रूम और यूनियन रूम को सील कर दिया है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel