22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kolkata Law Student Assault: लॉ की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मामले की जांच के लिए BJP की टीम गठित

Kolkata Law Student Assault : कोलकाता में लॉ कॉलेज की छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले की जांच के लिए बीजेपी ने अपनी जांच टीम गठित की है. जिसमें चार लोगों को शामिल किया गया है. टीम अपराध स्थल जाएगी और मामले की जांच करेगी और फिर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

Kolkata Law Student Assault : कोलकाता में लॉ की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर बीजेपी एक्शन में है. बीजेपी ने अपराध स्थल का दौरा करने, जांच करने और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए 4 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है.

बीजेपी की जांच टीम में ये हैं शामिल

लॉ की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच के लिए बीजेपी ने जो जांच टीम गठित की है, उसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह, मीनाक्षी लेखी और सांसद बिप्लब देब और मनन मिश्रा हैं.

मुख्य आरोपी का विवाह प्रस्ताव ठुकराने पर छात्रा से किया गया सामूहिक दुष्कर्म

कोलकाता में लॉ कॉलेज की छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस को संदेह है कि मुख्य आरोपी ने विवाह का प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.

वारदात पूर्व नियोजित थी या नहीं, पुलिस कर रही जांच

लॉ छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की योजना पूर्व नियोजित थी या नहीं, इस एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “घटनाक्रम को देखते हुए ऐसा लगता है कि मुख्य आरोपी का विवाह प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया गया. परिस्थितिजन्य साक्ष्यों से इसकी पुष्टि हुई है.” अधिकारियों ने बताया कि युवती ने तीनों आरोपियों से कहा था कि उसका एक प्रेमी है और वह उसके साथ ‘खुश’ है तथा ‘उसे धोखा नहीं देगी’.

पीड़िता के माता-पिता के खिलाफ झूठे आरोप दर्ज कराने की मिली थी धमकी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद तीनों ने छात्रा के प्रेमी को जान से मारने और मुख्य आरोपी का विरोध जारी रखने के लिए उसके (लड़की के) माता-पिता के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराने की धमकी दी.

25 जून की शाम को आरोपियों ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म

मेडिकल जांच में लॉ कॉलेज की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. ‘साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज’ की प्रथम वर्ष की छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 25 जून की शाम को संस्थान के एक पूर्व छात्र और दो वरिष्ठ छात्रों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया. तीनों आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसी दिन युवती की मेडिकल जांच भी कराई गई. छात्रा के शरीर में कई जगह चोटों के निशान हैं, साथ ही उसकी गर्दन के आसपास चोट के निशान भी हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel