Kolkata Law Student Assault : कोलकाता में लॉ की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर बीजेपी एक्शन में है. बीजेपी ने अपराध स्थल का दौरा करने, जांच करने और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए 4 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है.
बीजेपी की जांच टीम में ये हैं शामिल
लॉ की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच के लिए बीजेपी ने जो जांच टीम गठित की है, उसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह, मीनाक्षी लेखी और सांसद बिप्लब देब और मनन मिश्रा हैं.
BJP forms a four-member investigation committee to visit the crime scene, investigate and submit their report to party's national president Union Minister JP Nadda.
— ANI (@ANI) June 28, 2025
Members of the committee are former Union Ministers Satpal Singh, Meenakshi Lekhi and MPs Biplab Deb and Manan… pic.twitter.com/fw0mjtCQJV
मुख्य आरोपी का विवाह प्रस्ताव ठुकराने पर छात्रा से किया गया सामूहिक दुष्कर्म
कोलकाता में लॉ कॉलेज की छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस को संदेह है कि मुख्य आरोपी ने विवाह का प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.
वारदात पूर्व नियोजित थी या नहीं, पुलिस कर रही जांच
लॉ छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की योजना पूर्व नियोजित थी या नहीं, इस एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “घटनाक्रम को देखते हुए ऐसा लगता है कि मुख्य आरोपी का विवाह प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया गया. परिस्थितिजन्य साक्ष्यों से इसकी पुष्टि हुई है.” अधिकारियों ने बताया कि युवती ने तीनों आरोपियों से कहा था कि उसका एक प्रेमी है और वह उसके साथ ‘खुश’ है तथा ‘उसे धोखा नहीं देगी’.
पीड़िता के माता-पिता के खिलाफ झूठे आरोप दर्ज कराने की मिली थी धमकी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद तीनों ने छात्रा के प्रेमी को जान से मारने और मुख्य आरोपी का विरोध जारी रखने के लिए उसके (लड़की के) माता-पिता के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराने की धमकी दी.
25 जून की शाम को आरोपियों ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म
मेडिकल जांच में लॉ कॉलेज की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. ‘साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज’ की प्रथम वर्ष की छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 25 जून की शाम को संस्थान के एक पूर्व छात्र और दो वरिष्ठ छात्रों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया. तीनों आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसी दिन युवती की मेडिकल जांच भी कराई गई. छात्रा के शरीर में कई जगह चोटों के निशान हैं, साथ ही उसकी गर्दन के आसपास चोट के निशान भी हैं.