23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kolkata Law Student Assault: सामूहिक दुष्कर्म की घटना के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, सुकांत मजूमदार को पुलिस ने लिया हिरासत में

Kolkata Law Student Assault : कलकात्ता लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर बीजेपी ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया. बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर घटना को लेकर निशाना साधा है और उनसे इस्तीफा मांगा है. इधर विरोध प्रदर्शन कर रहे केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Kolkata Law Student Assault : कलकत्ता लॉ कॉलेज में 25 जून को एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में बीजेपी ने हल्ला बोल कर दिया है. ममता बनर्जी सरकार को घेरने के लिए बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. जिसमें केंद्रीय मंत्री और बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार भी शामिल रहे.

सुकांत मजूमदार को पुलिस ने हिरासत में लिया

छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में विरोध प्रदर्शन कर रहे केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उनके साथ बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया.

सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी पर बोला हमला

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सुकांम मजूमदार ने छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, “यह पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का चेहरा है. ममता बनर्जी ने राज्य में लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है…पुलिस ने मुझे और अन्य कार्यकर्ताओं (भाजपा के) को गिरफ्तार कर लिया है.”

बीजेपी ने ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा

कोलकाता सामूहिक बलात्कार मामले पर बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा, “हम ममता बनर्जी से स्पष्टीकरण नहीं मांग रहे हैं. हम उनसे माफी मांगने और इस्तीफा देने को कह रहे हैं.” संबित पात्रा ने कहा, “पीड़िता को हॉकी स्टिक से पीटा गया. हम डरावनी फिल्मों में देखते हैं कि कैसे दानव और दैत्य एक महिला के साथ व्यवहार करते हैं. ठीक उसी तरह टीएमसी गुंडों ने पीड़िता के साथ वैसा ही व्यवहार किया. वे उसे अस्पताल नहीं ले गए… एक टीएमसी नेता, मनोजीत मिश्रा ने यह किया है. पात्रा ने पोस्टर दिखाते हुए कहा, मनोजीत को अभिषेक बनर्जी, मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य के साथ देखा जा सकता है. बंगाल में बार-बार इस तरह की घटनाएं घट रही हैं और सीएम ममता बनर्जी इस क्रूर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को कितने हल्के में लेती हैं. कल्याण बनर्जी, जो एक दिग्गज सांसद हैं, ममता बनर्जी के बहुत करीबी हैं, उन्होंने कल कहा कि अगर एक सहपाठी अपने दोस्त का दुष्कर्म करता है, तो हम इसमें क्या कर सकते हैं?.” पात्रा ने सरकार पर हमला करते हुए सवाल पूछा- गृह मंत्री ममता बनर्जी कुछ नहीं कर सकती हैं? मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ नहीं कर सकती हैं, जब सहपाठी, सहपाठी का दुष्कर्म कर दे.

बीजेपी ने जांच के लिए बनाई कमेटी

कोलकाता कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक कमेटी बनाई है, वह कमेटी मौके पर जाकर जांच करेगी. इसके सदस्य पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह, मीनाक्षी लेखी और सांसद बिप्लब देब और मनन मिश्रा हैं. यह कमेटी जल्द ही मौके का दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेगी.”

25 जून को लॉ कॉलेज के ही छात्रों ने किया छात्रा का दुष्कर्म

पीड़िता छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 25 जून की शाम को संस्थान के एक पूर्व छात्र और दो वरिष्ठ छात्रों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया.

सामूहिक दुष्कर्म मामले में कॉलेज का सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

कोलकाता के एक विधि महाविद्यालय (कॉलेज) में इस सप्ताह की शुरुआत में प्रथम वर्ष की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में शनिवार को कॉलेज के एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही कॉलेज परिसर के सुरक्षा गार्ड कक्ष में हुई इस वारदात के सिलसिले में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर चार हो गई है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel