Ladli Behna Yojana : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को रक्षाबंधन पर्व पर 1250 रुपये मासिक किश्त के अतिरिक्त 250 रुपये शगुन के रूप देने की घोषणा की. यादव ने जबलपुर जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर बेलखेड़ा गांव में एक समारोह को संबोधित करते हुए यह घोषणा की. सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘‘हमारी सरकार द्वारा हर महीने बहनों के खातों में राशि भेजकर बहनों का रक्षाबंधन मनवाया जा रहा है. अगले महीने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में लाडली बहनों को 250 रुपये बढ़ाकर दिया जाएगा, ताकि बहनें उत्साह पूर्वक त्योहार मना सकें.’’
लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत हर महीने ₹1250 राशि हम दे रहे हैं, लेकिन अगले महीने इसके अलावा रक्षाबंधन पर्व के शगुन के रूप ₹250 भी अंतरित किए जाएंगे। pic.twitter.com/Owb4gK7ryg
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 16, 2025
मोहन यादव ने योजना के 1.27 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में जून के लिए किस्त के रूप में 1551.44 करोड़ रुपये भी हस्तांतरित किए. अधिकारियों ने बताया कि योजना शुरू होने के बाद से उन्हें मिली यह 25वीं किस्त है.
सीएम यादव ने वीडियो किया शेयर
सीएम यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा– लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत हर महीने 1250 रुपये राशि हम दे रहे हैं, लेकिन अगले महीने इसके अलावा रक्षाबंधन पर्व के शगुन के रूप 250 रुपये भी अंतरित किए जाएंगे. सीएम के ऐलान के बाद वहां मौजूद महिलाओं ने जमकर तालियां बताईं.
रक्षाबंधन 2025 डेट
हिंदू पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस वर्ष रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025, शनिवार को है. यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम, स्नेह और रिश्ते की मजबूती का प्रतीक है, जिसे पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार मध्य प्रदेश की बहनों के लिए यह त्योहार खास होने वाला है.