24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ladli Behna Yojana : 5000 आएंगे खाते में! लाडली बहनों के लिए आई बड़ी खुशखबरी

Ladli Behna Yojana : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि लाडली बहना योजना की सहायता धीरे-धीरे बढ़ाकर पांच हजार रुपये की जाएगी.

Ladli Behna Yojana : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश की जनता को खुशखबी दी है. जी हां…उन्होंने कहा है कि लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं को दी जाने वाली मासिक वित्तीय सहायता बढ़ाई जाएगी. यह धीरे-धीरे बढ़ाकर 5 हजार रुपये कर दी जाएगी. पिछले साल के विधानसभा चुनावों से पहले यह योजना शुरू की गई थी. योजना के तहत वर्तमान में महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,250 रुपये प्रति माह अंतरित किए जाते हैं.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधनी विधानसभा सीट पर एक रैली को संबोधित करते हुए उक्त बात कही. उन्होंने कहा- बहनो, क्या कभी किसी ने आपके खाते में पैसे जमा किए हैं? यह कांग्रेस के लोगों से पूछिए… आप (कांग्रेस) लोगों से लूटते और छीनते थे..उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि यह योजना तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावों के लिए शुरू की थी और इसे बंद कर दिया जाएगा. आप (कांग्रेस) शोर मचाते रहिए, हम देते रहेंगे (बैंक खातों में पैसे जमा करते रहेंगे). बीजेपी सरकार 1,250 रुपये जमा करती रही. इसे (मासिक सहायता) तीन हजार रुपये से बढ़ाकर 5 हजार रुपये भी किया जाएगा. यह सरकार की नीति है.

Read Also : लाड़ली बहना योजना के बाद MP सरकार की एक और सौगात, मालामाल बना देगी ये स्किम

उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होने हैं. विदिशा से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान के अपनी पारंपरिक विधानसभा सीट बुधनी से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद यह सीट रिक्त हो गई. बुधनी सीट से कांग्रेस ने पूर्व राज्य मंत्री राजकुमार पटेल को बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत भार्गव के खिलाफ मैदान में उतारा है. भार्गव विदिशा से सांसद रह चुके हैं.
(इनपुट पीटीआई)

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel