27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ladli Behna Yojana : लड़की बहिन योजना को लेकर बड़ी खबर, इन महिलाओं को मिलेंगे केवल 500 रुपये

Ladli Behna Yojana : महाराष्ट्र में लड़की बहिन योजना के लाभार्थियों के लिए बुरी खबर आ रही है. लाभार्थियों की पहचान की जा रही है. उनकी स्क्रूटनी की जा रही है. कुछ महिलाओं के खाते में अब केवल 500 रुपये ही आएंगे. जानें सरकार ने क्या किया है योजना को लेकर फैसला.

Ladli Behna Yojana : महाराष्ट्र में लड़की बहिन योजना के लाभार्थियों की स्क्रूटनी शुरू हो गई है. सरकार ने ऐसे लाखों लाभार्थियों की पहचान की है, जिन्होंने अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ लिया है. इस वजह से अब उनकी मिलने वाली राशि में कटौती सरकार करने को तैयार है. सरकार का अनुमान है कि इस प्रक्रिया के बाद लाभार्थियों की संख्या में 10 से 15 लाख तक की कमी आ सकती है. यह कदम योजना में पारदर्शिता लाने और पात्र लाभार्थियों तक ही आर्थिक मदद पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार उठाने जा रही है. स्क्रूटनी पूरी होने के बाद संशोधित सूची जारी कर दी जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के तहत ऐसे 8 लाख लाभार्थियों की राशि घटा दी है, जो पहले से नमो शेतकरी महासम्मान निधि (NSMN) का लाभ उठा रहे हैं. इन महिलाओं को अब 1500 रुपये के बजाय केवल 500 रुपये कर महीने सरकार देगी. ऐसा इसलिए क्योंकि वे NSMN के तहत पहले ही 1000 रुपये प्राप्त कर रही हैं. यह कदम दोहरी लाभ की स्थिति को रोकने के लिए सरकार उठाने जा रही है.

स्क्रूटनी की प्रक्रिया अभी भी जारी

अक्तूबर 2023 में मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के 2.63 करोड़ आवेदक थे, जो स्क्रूटनी के बाद फरवरी में घटकर 2.52 करोड़ हो गए. फरवरी और मार्च में यह राशि 2.46 करोड़ लाभार्थियों तक पहुंची. अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि स्क्रूटनी के बाद लाभार्थियों की संख्या में 10 से 15 लाख तक की कमी आ सकती है. स्क्रूटनी की प्रक्रिया अभी भी जारी है.

ये भी पढ़ें : Seema Haider: सीमा हैदर की बढ़ गई कमाई! 6 यूट्यूब चैनलों के साथ बन गई डिजिटल वर्ल्ड की सनसनी

किन महिलाओं को मिलेगा माझी लड़की बहिन योजना का लाभ

खबर के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार माझी लड़की बहिन योजना के लाभार्थियों का चयन पांच प्रमुख मानदंडों के आधार पर कर रही है. पात्र महिला की उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए. महिला को महाराष्ट्र की निवासी होना जरूरी है. महिला की पारिवारिक आय सालाना 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. यदि परिवार के पास कार है या कोई सदस्य सरकारी नौकरी में है, तो वे योजना के लिए पात्र नहीं होगी. यही नहीं, यदि लाभार्थी किसी अन्य सरकारी योजना का भी लाभ ले रही है, तो उसे कुल 1500 रुपये प्रतिमाह ही मिलेंगे, इससे ज्यादा नहीं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel