Ladli Behna Yojana : महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने लाडकी बहिन योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में गंभीर वित्तीय संकट के चलते इस योजना के तहत मासिक सहायता राशि को 2,100 रुपये तक बढ़ाना संभव नहीं है, जबकि चुनाव से पहले महायुति गठबंधन ने यह वादा किया था. उनका यह बयान महायुति सरकार को असहज स्थिति में डाल सकता है और राजनीतिक हलकों में इसकी चर्चा तेज हो गई है.
सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि फिलहाल ‘लाडकी बहिन योजना’ के तहत 1,500 रुपये की वित्तीय मदद निश्चित रूप से दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस योजना का 2024 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत में अहम योगदान रहा. शिरसाट ने यह भी कहा कि सरकार योजना को जारी रखेगी, चाहे इसके लिए ऋण क्यों न लेना पड़े.
राशि को बढ़ाकर 2,100 रुपये नहीं किया जा सकता : शिरसाट
शिरसाट ने कहा, ‘‘यह एक सच्चाई है कि 1,500 रुपये की मासिक राशि को बढ़ाकर 2,100 रुपये नहीं किया जा सकता. लेकिन लोग इसे मुद्दा बनाकर कहते हैं कि योजना समाप्त कर दी जाएगी या राशि में कटौती की जाएगी. लाडकी बहिन योजना के तहत किए गए वादे को पूरा किया जाएगा.’’ यह शायद पहली बार है, जब राज्य के किसी मंत्री ने इस वित्तीय सहायता को 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये करने के चुनावी वादे को पूरा करने में समस्याओं को स्वीकार किया है.
सरकार चुनावी वादों को पूरा करेगी : एकनाथ शिंदे
पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा था कि सरकार चुनावी वादों को पूरा करेगी. महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस सरकार कोई भी आश्वासन अधूरा नहीं छोड़ेगी. महाराष्ट्र में 2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान महायुति के सहयोगियों ने आश्वासन दिया था कि वित्तीय सहायता बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी.
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत, वार्षिक आय मानदंड को पूरा करने वाली पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक प्रदान किए जाते हैं.