27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ladli Behna Yojana : इन महिलाओं के खाते में नहीं आएंगे 2100 रुपये, सख्त कदम उठाने की तैयारी में सरकार

Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को लेकर ताजा अपडेट यह है कि सरकार मानदंडों पर फिर से विचार करेगी. जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी को गठबंधन को फायदा हुआ. महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनाव से पहले कहा था कि दोबारा सत्ता में आने पर 2100 रुपये महिलाओं के खाते में आएंगे. अब इस योजना को लेकर ताजा अपडेट जो आ रहा है, उससे कुछ महिलाओं की टेंशन बढ़ सकती है.

मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना (Ladli Behna Yojana Maharashtra 2024) को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कुछ समझाया है. उन्होंने कहा है कि जब पीएम मोदी ने किसान सम्मान योजना शुरू की, तो पहले लाभार्थियों में कुछ बड़े किसान भी नजर आ रहे थे. योजना से उन्हें लाभ भी मिल रहा था जिसके बाद कई किसानों ने खुद कहा कि हम उस मापदंड में नहीं आते हैं. फिर प्लान बनाया गया. इसी तरह यदि योजना में कुछ बहनें निश्चित मानदंडों से बाहर पाई जाती हैं, तो इस पर पुनर्विचार सरकार करेगी.

Read Also : Ladli Behna Yojana : 5000 आएंगे खाते में! लाडली बहनों के लिए आई बड़ी खुशखबरी

उन्होंने कहा कि यदि किसी ने योजना के मानदंडों पर खरा नहीं उतरते हुए भी इसका लाभ लिया, तो इस पर विचार किया जाएगा. मापदंडों पर खरा उतरने वाले किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं हटाया जाएगा.

लाडली बहनों को कब मिलेंगे 2100?

देवेंद्र फडणवीस से पूछा गया कि 2100 रुपये का वादा कब पूरा होगा? तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहना योजना जारी रहेगी. हम बहनों को 2100 रुपये भी देंगे. बजट के दौरान इस पर विचार हमारी सरकार करेगी. हम वित्तीय संसाधनों के बारे में चर्चा करेंगे. हम किए गए सभी वादे पूरे करेंगे. हम पहले इसकी व्यवस्था करेंगे.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel