Lairai Devi Temple Stampede: गोवा के शिरगांव में आयोजित श्री देवी लैराई ‘जात्रा’ के दौरान शुक्रवार रात (2 मई) एक दर्दनाक हादसा हो गया. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भगदड़ मचने से 6 लोगों की जान चली गई जबकि 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा उस समय हुआ जब जात्रा के दौरान मंदिर परिसर में अचानक भीड़ बेकाबू हो गई और घबराहट फैल गई. चश्मदीदों के अनुसार, श्रद्धालु जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. कई लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े और दब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ ही मिनटों में स्थिति बेहद भयावह हो गई.
तुरंत शुरू हुआ राहत कार्य
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं और घायलों को तत्काल अस्पतालों में पहुंचाया गया. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और घटना पर दुख व्यक्त किया.
हादसे की संभावित वजह नहीं आई अभी सामने
हालांकि अभी तक भगदड़ के पीछे की आधिकारिक वजह की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार भीड़ का अत्यधिक दबाव और व्यवस्थाओं की कमी इसकी वजह हो सकती है. प्रशासन का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद ही सटीक कारण स्पष्ट होगा. श्री लैराई यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. लगभग 1000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे और भीड़ की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे भी लगाए गए थे. यात्रा में मुख्यमंत्री सावंत, उनकी पत्नी सुलक्षणा सावंत, राज्यसभा सांसद सदानंद शेट तनावड़े, विधायक प्रेमेंद्र शेट और कार्लोस फरेरा जैसे कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए थे.
शोक में डूबा गोवा
यह हादसा गोवा के धार्मिक और सांस्कृतिक जीवन के लिए बड़ा झटका है. श्री लैराई जात्रा राज्य की सबसे प्रसिद्ध धार्मिक परंपराओं में से एक है जहां हर साल हजारों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं. अब यह हादसा सुरक्षा प्रबंधों पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और जांच शुरू करने का भरोसा दिलाया है.