24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Last video of Raja Raghuvanshi: राजा की हत्या से पहले की अंतिम झलक, सोनम संग पहाड़ी रास्तों पर चलते दिखे

Last video of Raja Raghuvanshi: राजा रघुवंशी की हत्या के पहले का एक वीडियो सामने आया है. इसमें राजा को उनकी पत्नी सोनम के साथ ट्रैकिंग करते देखा जा सकता है. यूट्यूबर देवेंद्र सिंह ने इस वीडियो की जानकारी पुलिस को दी. इस वीडियो के सामने आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि अब पुलिस को राजा की मौत की गुत्थी सुलझाने में मदद मिलेगी.

Last video of Raja Raghuvanshi: इंदौर के नवविवाहित राजा और सोनम रघुवंशी से जुड़ी एक नई वीडियो क्लिप सामने आई है. बताया जा रहा है कि मेघालय के नोंगरियट गांव में रात गुजारने के बाद जब यह कपल डबल डेकर रूट ब्रिज से लौट रहा था, तब उन्हें एक यूट्यूबर ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. इससे पहले कपल का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुका है. अब यह नया वीडियो मेघालय पुलिस के लिए एक अहम सुराग साबित हो सकता है, जिससे हत्या के रहस्य से पर्दा उठाने में मदद मिल सकती है.

वीडियो क्लिप की सूचना देते यूट्यूबर देवेंद्र सिंह ने बताया कि वह 23 मई को मेघालय के डबल डेकर रूट ब्रिज घूमने गए थे, जहां वह अपने यूट्यूबर चैनल के लिए वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे. घर आने के बाद जब वह हाल ही में वीडियो को देखने के लिए बैठे, तो उन्हें वीडियो में सुबह के 9 बजकर 45 मिनट की रिकॉर्डिंग में राजा और सोमन दिखाई देते हैं. सोनम और राजा इस वीडियो में मावलखियत गांव की ओर 3000 सीढ़ियां चढ़कर जाते नजर आ रहे हैं. देवेंद्र कहते हैं कि इस वीडियो में सोनम ने वही सफेद शर्ट पहनी है, जो शव के पास गिरा मिला था. उन्हें लगता है कि यह राजा का आखिरी वीडियो हो सकता है.

इसके अलावा, देवेंद्र ने दावा किया है कि उनके पास उस दिन का एक और वीडियो है, जिसमें तीन अन्य लोग नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह राजा और सोनम से 20 मिनट पहले ट्रैकिंग करते दिख रहे हैं. देवेंद्र ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके इस वीडियो से पुलिस को मदद मिलेगी.

यह भी पढ़े: Air India Flight : एयर इंडिया के विमान में गड़बड़ी, हांगकांग से दिल्ली आ रही फ्लाइट लौटी वापस

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel