23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मध्य प्रदेश में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, पुलिस पर पथराव

लाठीचार्ज के दौरान कुछ पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई हैं. इस सिलसिले में उचित कानूनी कार्रवाई पुलिस की ओर से की जाएगी. जानें क्या है पूरा मामला

मध्य प्रदेश के इंदौर में बीती रात हिंदू संगठन के एक कार्यकर्ता पर दर्ज आपराधिक मामले को लेकर इंदौर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं पर हल्के बल का प्रयोग किया गया. जानकारी के अनुसार प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. मामले को लेकर ADCP राजेश रघुवंशी ने कहा कि कुछ लोगों ने सड़क जाम कर दी थी और पुलिस पर पथराव भी किया था. पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया. अब स्थिति सामान्य है. इस घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये. कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

बताया जा रहा है कि इंदौर में एक व्यस्त चौराहे पर धरना-प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. प्रदर्शनकारियों द्वारा शहर के पलासिया चौराहे पर प्रदर्शन करके पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा था कि नशे के अवैध कारोबार में शामिल लोगों की शिकायत किये जाने पर इन व्यक्तियों की शह पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किये जा रहे हैं.

Also Read: मध्य प्रदेश: मोदी जी के पिताजी भी आना चाहें तो…कांग्रेस नेता के बयान पर मचा बवाल
प्रदर्शन के दौराना कैसा था नजारा

प्रदर्शन के दौरा वहां मौजूद लोगों की मानें तो बजरंग दल कार्यकर्ताओं के घंटे भर तक चले धरना-प्रदर्शन से चौराहे पर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी जिससे ट्रैफिक जाम लग गया. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने मामले को लेकर मीडिया से बात की और कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता अचानक पलासिया चौराहे पर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन करने लगे. इस वजह से ट्रैफिक जाम लगने लगा. पुलिस ने इन्हें समझाया. इसके बाद भी धरना-प्रदर्शन खत्म नहीं हो रहा था. हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने का काम किया गया.

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि लाठीचार्ज के दौरान कुछ पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई हैं. इस सिलसिले में उचित कानूनी कार्रवाई पुलिस की ओर से की जाएगी.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel