LOC Tension : पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की. उसने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना के जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. यह तीसरी लगातार रात थी जब पाकिस्तान ने एलओसी पर अचानक गोलीबारी शुरू की. अधिकारियों ने बताया कि 26-27 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना ने तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के पास स्थित भारतीय चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की.भारतीय सैनिकों ने भी बिना देर किए छोटे हथियारों से प्रभावी जवाब दिया.
भारतीय सेना ने संयम बरतते हुए पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ और सटीक तरीके से जवाब दिया, जिससे दुश्मन सेना को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा. पाकिस्तान की इस हरकत को सुरक्षा अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है. भारत ने साफ कर दिया है कि अपनी सीमा और सैनिकों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएगा.
LOC पर तनाव
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना ने 26-27 अप्रैल की रात को तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के विपरीत इलाकों में पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी की. इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया. 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव व्याप्त है. हमले में मारे गए लोग अधिकतर पर्यटक थे. सुरक्षा बलों द्वारा कश्मीर घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया है. इसके इतर नियंत्रण रेखा पर तनाव बरकरार है.
यह भी पढ़ें : Video : बस एक धमाका और उड़ गया आतंकी का घर, देखें वीडियो
दो आतंकवादी के सहयोगी गिरफ्तार
इस बीच, कुलगाम पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर चलाए जा रहे अभियान में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया गया है. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मतलहामा चौक थोकरपोरा, कैमोह में स्थापित एक नियमित जांच चौकी के दौरान दो लोगों को रोका गया. उनको बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी पहचान बिलाल अहमद भट, पुत्र अब्दुल सलाम भट और मोहम्मद इस्माइल भट, पुत्र गुलाम मोहम्मद भट के रूप में हुई है. दोनों थोकरपोरा, कैमोह के निवासी हैं.