24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LOC Tension : समझाने पर भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, सातवें दिन एलओसी पर की फायरिंग, मिला करारा जवाब

LOC Tension : पहलगाम हमले के एक दिन बाद, 23 अप्रैल को भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध कई फैसले लिये. इनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी में एकमात्र भूमि सीमा पार संचालन को बंद करना और हमले के सीमापार संबंधों के मद्देनजर राजनयिक संबंधों को कम करना शामिल था. इसके बाद पाकिस्तान बौखला गया है और वह एलओसी पर फायरिंग कर रहा है.

LOC Tension : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. बुधवार को पाकिस्तान ने लगातार सातवीं रात बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर सेक्टरों में गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने तुरंत और संयमित तरीके से जवाब दिया. यह घटनाएं 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लगातार देखी जा रही हैं, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया है.

भारत ने संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर पहले ही पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी, इसके बावजूद पाकिस्तान ने फायरिंग जारी रखी. इस मामले को लेकर दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) ने मंगलवार को हॉटलाइन पर बातचीत की और पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए उल्लंघन पर चर्चा की.

अतिरिक्त बीएसएफ जवानों को तैनात किया गया

मंगलवार सुबह तक संघर्ष विराम उल्लंघन केवल नियंत्रण रेखा तक ही सीमित था, लेकिन मंगलवार देर रात जम्मू के परगवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा गोलीबारी शुरू किए जाने के बाद स्थिति और बिगड़ गई. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर परागवाल सेक्टर में गोलीबारी के बाद अतिरिक्त बीएसएफ जवानों को तैनात किया गया है. सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में तैनात भारतीय सेना के जवानों ने मौजूदा स्थिति और संघर्ष विराम उल्लंघन के बारे में सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) को जानकारी दी.

युद्धविराम समझौते का कुछ दिन पहले तक हो रहा था पालन

तनाव कम करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया था. भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं ने 25 फरवरी, 2021 को घोषणा की कि वे 2003 के युद्धविराम समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी बंद कर देंगे. पिछले सप्ताह तक संघर्ष विराम समझौते का मोटे तौर पर पालन किया जा रहा था. भारत के इस दावे के बाद कि वह पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों का पता लगाएगा, पाकिस्तानी सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान को एक और चोट, भारत ने बंद किया हवाई क्षेत्र, नहीं उड़ पाएगी कोई भी फ्लाइट

सरकारी सूत्रों के हवाले से इंडिया टुडे ने जो खबर  दी है उसके अनुसार, मंगलवार को रक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई निर्देश दिए. पीएम ने कहा कि आतंकवादी हमले पर भारत की प्रतिक्रिया के तरीके, टारगेट और समय पर निर्णय लेने के लिए सशस्त्र बल पूरी तरह से स्वतंत्रत है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद को करारा झटका देना राष्ट्रीय संकल्प है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel