24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LOC Tension : पाकिस्तान की फायरिंग का दिया गया जवाब, रातभर जमकर हुई गोलाबारी

LOC Tension : पहलगाम आतंकी हमले के बाद नियंत्रण रेखा (LOC) पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है. इस बीच पाकिस्तान की सेना ने कुछ इलाकों में फायरिंग कर दी. इसका जवाब भारत के जवानों ने दिया.

LOC Tension : नियंत्रण रेखा (LOC) पर पाकिस्तान की सेना ने कुछ इलाकों में छोटे हथियारों से गोलीबारी की. इसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. गोलीबारी में किसी हताहत होने की खबर नहीं है. भारतीय सेना के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और आगे की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इंडियन आर्मी ऑफिसियल के हवाले से यह खबर दी है.

रक्षा अधिकारियों के अनुसार, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जल्द ही श्रीनगर और उधमपुर का दौरा करेंगे. वह कश्मीर घाटी में तैनात वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे. इस दौरान वह घाटी की मौजूदा सुरक्षा स्थिति का व्यापक जायजा लेंगे. साथ ही, वह नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन के प्रयासों की समीक्षा करेंगे.

फिलहाल हालात नियंत्रण में

एलओसी पर पाकिस्तानी सेना ने कई चौकियों से छोटे हथियारों से रातभर गोलीबारी की. भारतीय सेना ने इसका प्रभावी और माकूल जवाब दिया. एक अधिकारी ने बताया कि फायरिंग में भारत की ओर से किसी तरह की क्षति नहीं हुई है. फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं और सेना पूरी तरह सतर्क है. पाकिस्तान की ओर से की गई यह कार्रवाई संघर्ष विराम उल्लंघन की एक और कोशिश मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें : Pahalgam Attack : कश्मीरी गाइड ने छत्तीसगढ़ के बच्चों की जान बचाई, पढ़ें आतंकी हमले के वक्त कहां थे ये लोग

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाक की फायरिंग

फरवरी में पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी पर भारतीय चौकियों पर हमला किया था, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया. यह फायरिंग पाकिस्तान की ओर से ऐसे समय में की गई, जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में 26 लोगों की मौत और 17 घायल हुए थे. इसके बाद से भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में हाई अलर्ट जारी है. दोनों देशों के बीच तनाव व्याप्त है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel