24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमित शाह ने कहा- 2029 में भी एनडीए की ही सरकार बनेगी, मोदी जी आएंगे

Lok Sabha Election 2029: चंडीगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान विपक्ष पर जोरदार हमला किया और कहा कि 2029 में भी एनडीए की ही सरकार बनेगी. मोदी जी आएंगे.

Lok Sabha Election 2029: चंडीगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने शिवालिक गार्डन में 24×7 जलापूर्ति परियोजना के उद्घाटन को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि विपक्ष को जो करना है करने दीजिए. 2029 में एनडीए की ही सरकार बनेगी और मोदी जी आएंगे. विपक्ष को पता नहीं है कि कांग्रेस को 3 चुनावों में जितनी सीटें मिलीं, उससे ज्यादा सीटें इस चुनाव में बीजेपी ने जीतीं हैं.

अमित शाह ने आगे कहा कि ये लोग अस्थिरता फैलाना चाहते हैं. ये बार-बार कहते हैं कि यह सरकार चलने वाली नहीं है. मैं उन्हें विश्वास दिलाने आया हूं कि न केवल सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि अगली सरकार एनडीए की ही बनेगी. वे विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रहें और विपक्ष में काम करने का तरीका ठीक से सीखें.

Read Also : उद्धव ठाकरे ने अमित शाह को बताया अहमदशाह अब्दाली का राजनीतिक वंशज, कहा- कर रहे सत्ता जिहाद

चंडीगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज जिस परियोजना का उद्घाटन किया गया है, उसमें 24 घंटे पानी लोगों को उपलब्ध होगा. आज से बहनों को अलार्म बजाने की जरूरत नहीं है. आप नल चालू कर दीजिए और पानी मिल जाएगा. कोई टैंकर नहीं आएगा. इस परियोजना पर 75 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इससे 1 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा.

Read Also : Wakf Board News: वक्फ बोर्ड पर लगाम लगाएगी केंद्र सरकार, संसद में जल्द पेश हो सकता है संशोधन विधेयक

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel