22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lok Sabha Election: जस्टिस अभिजीत गांगुली के राजनीति में एंट्री से पहले गरमाई सियासत, संजय राउत ने कसा तंज, कहा- पार्टी के लिए…

Lok Sabha Election: कलकत्ता हाई कोर्ट के जज जस्टिस अभिजीत गांगुली के राजनीति में एंट्री से पहले ही सियासत गरमा गयी है. शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने उनके फैसल पर कंज कसा है. राउत ने कहा कि यदि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश इस्तीफा देते हैं और किसी विशेष राजनीतिक दल में शामिल होते हैं, तो यह इसका मतलब है कि वे न्याय नहीं दे रहे थे, बल्कि पार्टी के लिए काम कर रहे थे.

Lok Sabha Election: कलकत्ता हाई कोर्ट के जज जस्टिस अभिजीत गांगुली ने कहा कि वह कल यानी मंगलवार (5 मार्च) को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. वहीं, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि वो बीजेपी की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्हें पार्टी तमलुक सीट से टिकट दे सकती है. बीते दिन रविवार को उन्होंने अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ‘मैं मंगलवार को कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश के पद से इस्तीफा दे दूंगा.’बता दें, न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय इसी साल के आखिर में रिटायर होने वाले हैं. वहीं उनके इस्तीफे की बात और बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच  शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कटाक्ष किया है.

संजय राउत ने किया कटाक्ष

कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच उनके इस्तीफे पर, शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने तंज कसा है. राउत ने कहा है कि यदि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश इस्तीफा देते हैं और किसी विशेष राजनीतिक दल में शामिल होते हैं, तो यह इसका मतलब है कि वे न्याय नहीं दे रहे थे, बल्कि पार्टी के लिए काम कर रहे थे.

देश में यह कोई पहला उदाहरण नहीं है जब कोई जज अपने पद से इस्तीफा देकर राजनीति में एंट्री करने की बात कह रहा है. इससे पहले भी ऐसे कई उदाहरण सामने आ चुके हैं. 50 के दशक में पहले पहल केएस हेगड़े ने लोक-अभियोजक का पद छोड़कर राजनीति में शामिल हो गये थे. साल 1952 में उन्हें कांग्रेस ने राज्यसभा भेजा था. इसी तरह जस्टिस हेगड़े ने साल 1973 में जज के पद से इस्तीफा देने के बाद जनता पार्टी के टिकट पर दक्षिण बेंगलुरु से चुनाव लड़ा था. जस्टिस आफताब आलम आलम भी इसी तरह जज से राजनेता बने थे.

इसी तरह देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को बीजेपी ने एक बार फिर यहीं से टिकट दिया है. महेंद्र सिंह सोलंकी नेता बनने से पहले जज थे. वो मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में न्यायाधीश के पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं. न्यायिक सेवाएं प्रदान करते हुए ले बड़नगर, रतलाम में भी सेवाएं दे चुके हैं. बता दें महेंद्र सिंह सोलंकी जज की नौकरी छोड़ 2019 में पहली बार सांसद बने थे.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel