Video : लोकसभा में सोमवार को विपक्षी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर को रोकने, डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावों और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सहित कई मुद्दों पर चर्चा की मांग की. विपक्षी सांसदों ने जोरदार नारेबाजी और हंगामा किया, जिससे सदन की कार्यवाही बाधित हो गई. पहले सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब 20 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई और फिर दोबारा शुरू होने के 15 मिनट से भी कम समय में इसे दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा.
हंगामे का वीडियो संसद टीवी ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया–सभापति महोदय, आज बिजनेस एडवाइजरी कमेटी का टाइम तय किया हुआ है. ढाई बजे सारे मेंबर्स की बैठक होगी, जिसमें किस-किस मुद्दे पर चर्चा करनी है, ये तय होगा. सरकार चर्चा के लिए बिजनेस लेकर आ रही है और विपक्ष सदन के वेल पर आकर हंगामा कर रहे हैं. यह बात संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में कही. देखें वीडियो.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को जैसे ही प्रश्नकाल शुरू कराया, विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे. विपक्षी सांसदों ने पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर को रोकने, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावों और बिहार में एसआईआर जैसे मुद्दों को उठाने की कोशिश की. उन्होंने आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी की. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह प्रश्नकाल के बाद सभी विषयों पर चर्चा कराने के लिए तैयार हैं. लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और सदन चलने देने की अपील कई बार की.
यह भी पढ़ें : Parliament Monsoon Session : ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार हंगामा, खरगे बोले-पहलगाम आतंकी नहीं पकड़े गए
नारेबाजी नहीं थमने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही करीब 11 बजकर 20 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. कार्यवाही दोपहर 12 बजे पुन: शुरू होने पर पीठासीन सभापति जगदंबिका पाल ने आवश्यक कागजात प्रस्तुत कराए. इस दौरान विपक्ष के सदस्य हंगामा करते हुए आसन के समीप आ गए.