23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Look Back 2024 : राहुल गांधी ने बचा ली ‘गांधी परिवार’ की लाज!

Look Back 2024 : रायबरेली सीट की चर्चा इस साल लोकसभा चुनाव में बहुत हुई. राहुल गांधी, गांधी परिवार की इस सीट को बचाने में कामयाब रहे.

Look Back 2024 : साल 2024 खत्म होने के करीब है. इसके बाद हम नये साल में इंट्री ले लेंगे. इस साल काफी चीजें रहीं जो ट्रेंड कर रहे थे. इनमें से एक लोकसभा चुनाव भी था, खासकर रायबरेली सीट जहां से राहुल गांधी चुनावी मैदान में उतरे थे. गांधी परिवार के गढ़ में कांग्रेस एक बार फिर अपनी जीत दर्ज करने में कामयाब रही. यहां राहुल ने 3,90030 वोटों से बीजेपी को हराया. इस सीट पर कांग्रेस को 6,87649 वोट प्राप्त हुए. वहीं दिनेश प्रताप को 297619 वोट मिले.

रायबरेली में कब हुआ था मतदान?

रायबरेली सीट पर पांचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान हुआ था. यहां नॉमिनेशन के अंतिम समय कांग्रेस ने राहुल गांधी की उम्मीदवारी की घोषणा की थी. इसके बाद पार्टी बीजेपी के निशाने पर आ गई. बीजेपी ने कहा कि राहुल को वायनाड में हारने का डर सता रहा है. यही वजह है कि वो दो जगह से चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उत्तर प्रदेश से केवल रायबरेली लोकसभा सीट ही जीत सकी थी. ऐसे में 2024 के आम चुनाव में राहुल के सामने सूबे में गांधी परिवार का अंतिम किला बचाने की चुनौती थी, जिसे वह बचाने में कामयाब रहे.

कांग्रेस का गढ़ रहा है रायबरेली

उत्तर प्रदेश की रायबरेली वो सीट है, जिसे 2014 की मोदी लहर में भी कांग्रेस बचाने में कामयाब रही थी. यही नहीं, 2019 के चुनाव में भी जनता ने कांग्रेस का साथ दिया था. प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस सिर्फ इसी सीट पर जीत दर्ज कर पाई थी. रायबरेली के 72 साल के इतिहास में 66 साल यहां से कांग्रेस के सांसद ही नजर आए.

Read Also : Look Back 2024 : जम्मू-कश्मीर में चुनाव हारकर भी क्यों गदगद दिखी बीजेपी?

पहले लोकसभा चुनाव में रायबरेली से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन था?

देश के पहले लोकसभा चुनाव में रायबरेली से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन था? इसका जवाब है फिरोज गांधी. इस सीट से फिरोज गांधी से लेकर इंदिरा गांधी, अरुण नेहरू और सोनिया गांधी तक संसद पहुंचते नजर आए. सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा में हैं. इसके बाद राहुल गांधी रायबरेली सीट से उतरे और जीतकर लोकसभा पहुंचे. उन्होंने वायनाड सीट से साल 2024 में भी जीत दर्ज की, लेकिन इस सीट को उन्होंने बाद में छोड़ दिया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel