24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hardik and Natasha Love Story: प्यार, सगाई, शादी और अलगाव… ऐसी है हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की 4 साल की लव स्टोरी

Hardik and Natasha love story: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की प्रेम कहानी का अंत हो गया है. दोनों ने सोशल मीडिया में अपने अलगाल की पुष्टि कर दी है. महज चार साल में प्यार से लेकर सगाई और शादी के बाद अब दोनों अलग तो हो गये हैं. उनकी प्रेम कहानी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं हैं.

Hardik and Natasha Love Story: भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने अलगाव का फैसला कर लिया है. अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उन्होंने इसकी जानकारी दी है. दोनों ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक संयुक्त बयान में इस फैसले का खुलासा किया है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा कि चार साल साथ रहने के बाद नताशा और मैंने मिलकर अलग होने का फैसला किया है. हमने साथ मिलकर सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और सब अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. अब हम लोगों को लगता है कि अलग होने में हम दोनों की भलाई है. बीते कुछ समय से दोनों के रिश्तों में खटपट चल रही थी. जिसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया.

4 साल में शादी से लेकर अलगाव तक…
कई क्रिकेटरों ने बॉलीवुड अभिनेत्री से शादी की है. इन्हीं में से एक हैं हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक. दोनों की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. महज चार साल के अंदर प्यार, सगाई इसके बाद शादी और अब अलगाव… दोनों ने 31 मई 2020 को शादी की थी और इसी साल 30 जुलाई को उनके बेटे अगस्त्य का भी जन्म हुआ था. दोनों ने 14 फरवरी 2023 को उदयपुर में एक भव्य समारोह में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में पूरे रीति रिवाज से दोबारा शादी की थी.

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की मुलाकात मायानगरी मुंबई में हुई थी. लेकिन दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियां की अटकलें उस समय शुरू हुईं जब हार्दिक के जन्मदिन पर नताशा ने उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामना दी. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई. नताशा ने हार्दिक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अपना बेस्ट फ्रेंड बताया था. साल 2020 में हार्दिक ने नताशा को प्रपोज किया. उसी साल दोनों की सगाई भी हुई. सोशल मीडिया पर दोनों की सगाई की तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. 2020 में उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ. फरवरी 2023 में दोनों ने पूरे रिवाजों के साथ शादी की. शादी समारोह में परिवार के अलावा कई उनके कई दोस्त भी शामिल हुए.

रिश्तों में बढ़ती गई खटास
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक दोनों जितनी जल्दी एक-दूसरे के करीब आये थे उससे भी कम समय में दोनों के अलग होने की अफवाह उड़ने लगी थी. 2024 के मई महीने से ही सोशल मीडिया में उनके अलगाव की खबर वायरल भी होने लगी थी. अफवाहों को और हवा तब मिली जब दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया. इसके बाद गुरुवार (18 जुलाई) को दोनों ने इंस्टाग्राम पर अगवाल की पुष्टि कर दी. महज चार साल में प्यार से लेकर सगाई और शादी के बाद अब दोनों अलग हो गये हैं.

दोनों ने लिखा भावुक पोस्ट
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने सोशल मीडिया पर लिखा की यह हमारे लिए एक मुश्किल फैसला था क्योंकि हमने साथ मिलकर परिवार के तौर पर आनंद लिया, एक दूसरे का सम्मान किया और साथ दिया. उन्होंने लिखा कि हमें अगस्त्य जैसा तोहफा मिला. अब वही हम दोनों की जिंदगी का केंद्र रहेगा. हम एक दूसरे का पूरा साथ देंगे ताकि हम अपने बेटे अगस्त्य के लिए हर वो काम करें, जिससे उसे खुशी मिले. इस मुश्किल समय के दौरान दोनों ने निजता की मांग की है. भाषा इनपुट के साथ

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने किया अलगाव का फैसला

Also Read: Dibrugarh Train Accident: ‘पीएम मोदी और रेल मंत्री लें हादसे की जिम्मेदारी’, केंद्र पर बरसे खरगे, कहा- हर रूट पर लागू हो कवच सिस्टम

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel