22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लव जिहाद को लेकर नुसरत जहां ने साधा भाजपा पर निशाना कहा, धर्म को राजनीतिक का औजार ना बनायें

तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने लव जिहाद पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, , 'प्यार बहुत ही निजी चीज होती है. प्यार और जिहाद एक साथ नहीं चलते हैं. देशभर में लव जिहाद को लेकर बहस हो रही है ऐसे में नुसरत जहां के इस बयान ने अलग ही बहस छेड़ दिया है. love jihad news in hindi Nusrat Jahan has targeted the BJP for love jihad do not make religion a political tool

तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने लव जिहाद पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, , ‘प्यार बहुत ही निजी चीज होती है. प्यार और जिहाद एक साथ नहीं चलते हैं. देशभर में लव जिहाद को लेकर बहस हो रही है ऐसे में नुसरत जहां के इस बयान ने अलग ही बहस छेड़ दिया है.

यूपी समेत कई राज्य लव जिहाद को लेकर कानून लाने का फैसला कर रहे हैं ऐसे में नुसरज जहां के बयान ने एक नयी राजनीतिक बहस छेड़ दी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में नुसरत जहां ने राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधा है.

Also Read: बॉलीवुड से जुड़े ड्रग पैडलर को पकड़ने पहुंची एनसीबी की टीम पर हमला, 3 अधिकारी घायल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, ‘प्यार बहुत ही निजी चीज होती है. प्यार और जिहाद एक साथ नहीं चलते हैं.’ ‘चुनाव से एकदम पहले लोग ऐसे मुद्दों के साथ सामने आ रहे हैं.’ जयह एक निजी फैसला है कि आप किसके साथ रहना चाहते हैं. एक-दूसरे से प्यार करें.’ राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘धर्म को राजनीति का औजार न बनाएं.’

यह पहली बार नहीं है जब नुसरत जहां ने इस तरह का बयान दिया है. वह पहले भी राजनीति और धर्म को लेकर अपनी बात रखतीं रहीं हैं. उन्होंने शनिवार को एक ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने लिखा था ‘बंगाल में हम धर्मनिरपेक्ष प्यार को मानते हैं और इसमें कुछ गलत नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘प्यार निजी होता है और बीजेपी को प्यार करना सीखना चाहिए.’ उन्होंने लव जिहाद पर कानून लाने की बात पर कहा कि बीजेपी जहर है.

Also Read: 50 फीसद सरकारी कर्मचारी, नाइट कर्फ्यू और छात्रों के लिए घोषणा, पढ़ें हिमाचल प्रदेश सरकार का अहम फैसला

लव जिहाद को लेकर यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों में कानून लाने का फैसला लिया गया है. कई राज्य और राजनीतिक दल ऐसे हैं जो इस फैसले को राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इसे राजनीति करार दिया है उन्होंने भी भाजपा पर निशाना साधा कहा, बीजेपी नेताओं ने दूसरे धर्म में शादी की है, क्या उन पर भी लव जिहाद कानून लागू होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel