Low Pressure Area : उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से 25 जुलाई को ओडिशा, 25-26 जुलाई को छत्तीसगढ़, और 26-27 जुलाई को मध्य प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. 25 जुलाई को कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, विदर्भ और गंगा के मैदानी क्षेत्रों में भी भारी बारिश के आसार हैं. अगले 4-5 दिनों में मध्य, पूर्वी भारत और पश्चिमी तट के आसपास के घाट क्षेत्रों में मानसून सक्रिय रहने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
पश्चिम बंगाल सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 25 जुलाई को विदर्भ और गंगीय पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश हो सकती है. 25 से 28 जुलाई के बीच मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं. इसी तरह 25 से 27 जुलाई तक बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी भारी बारिश हो सकती है. अगले सात दिनों तक इन राज्यों में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा तक) चलने की संभावना जताई गई है.
केरल, कर्नाटक में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश
25 से 29 जुलाई के बीच केरल, माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 25 से 27 जुलाई के दौरान तमिलनाडु, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तथा उत्तर आंतरिक कर्नाटक में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. खास तौर पर 25 जुलाई को तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में बहुत भारी बारिश हो सकती है. अगले 7 दिनों में केरल, माहे, लक्षद्वीप, कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना के अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.
यह भी पढ़ें : Mumbai Rain Alert: मुंबई के इन इलाकों में भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
राजस्थान, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 27 और 28 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में और 28 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 29 और 30 जुलाई को जम्मू-कश्मीर में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. 26 से 30 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी बारिश के आसार हैं. 25 से 30 जुलाई के बीच उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में,
25 से 30 जुलाई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 27 व 28 जुलाई को पंजाब और हरियाणा में बारिश होने की संभावना है.