23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

38 बार सांप ने काटा, मिला 1 करोड़ 52 लाख… क्या है हैरान करने वाला पूरा मामला

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सामने आया चौंकाने वाला 'सांप घोटाला', जहां एक ही व्यक्ति को कागज़ों में 30 बार मरा दिखाया गया. सर्पदंश मुआवजे के नाम पर करोड़ों रुपये का गबन हुआ.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में एक ऐसा घोटाला सामने आया है जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाए सांप घोटाला. यह मामला सिवनी जिले से जुड़ा है. जहां 47 मृतकों के नाम पर बार-बार फर्जी मुआवजा जारी कर करोड़ों रुपये का गबन किया गया. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस घोटाले को उजागर करते हुए सरकार पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

क्या है ‘सांप घोटाला’?

राज्य सरकार की योजना के अनुसार सांप के काटने से मौत होने पर 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाता है. लेकिन सिवनी जिले में इसी योजना का दुरुपयोग करते हुए फर्जीवाड़ा किया गया.

एक व्यक्ति ‘रमेश’ के नाम पर 30 बार, और रामकुमार के नाम पर 19 बार,मौत का दावा किया गया और हर बार मौत का कारण “सर्पदंश” बताया गया. इन फर्जी दावों के आधार पर 1 करोड़ 20 लाख रुपये का गबन किया गया.

38 बार ‘सांप’ ने काटा एक ही व्यक्ति को!

जीतू पटवारी ने वीडियो जारी कर बताया कि सिवनी जिले के एक व्यक्ति को कागजों में 38 बार सांप ने काटा और हर बार 4 लाख रुपये मुआवजा दिखाकर 1 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “कभी नहीं सुना था कि सांप काटने का भी घोटाला हो सकता है… लेकिन यह मध्य प्रदेश में संभव है.”

बिना प्रमाणपत्र, बिना पीएम रिपोर्ट के हुआ भुगतान

जांच में खुलासा हुआ है कि इन सभी फर्जी मामलों में मृत्यु प्रमाण पत्र, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, और पुलिस वेरिफिकेशन तक मौजूद नहीं था. फिर भी बिल पास हुए और पैसे सीधे कोषालय स्तर से जारी कर दिए गए.

यह भी पढें.. PM मोदी करेंगे 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन, मध्य प्रदेश के 4 स्टेशन भी शामिल

यह भी पढें.. Operation Sindoor: पांच पाकिस्तानी चौकियां तबाह, घायलों को टांगकर ले गई पाक सेना

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel