MP Stage Collapsed Video: मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मंच गिरने से कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता घायल हुए हैं. मंच गिरते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में कई महिला कार्यकर्ता को गंभीर रूप से घायल देखा जा सकता है.
हादसे पर बोले हरीश चौधरी- मध्य प्रदेश कांग्रेस संघर्ष के दौर से गुजर रही
मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा- “मध्य प्रदेश कांग्रेस संघर्ष के दौर से गुजर रही है और इस संघर्ष में बहुत कुछ होगा, बहुत कुछ टूटेगा, घटनाएं होंगी, चोटें लगेंगी लेकिन मध्य प्रदेश कांग्रेस मजबूत है.”
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न
कांग्रेस विधायकों ने बजट सत्र बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया
मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को कांग्रेस विधायकों ने परिसर में प्रदर्शन किया और सत्र को बढ़ाने की मांग की. बजट सत्र का समापन 24 मार्च को होगा और सत्र के दौरान नौ बैठकें होंगी. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक हाथों में तख्तियां लिये और काले मास्क पहनकर विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने इकट्ठा हुए.