24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MahaKumbh 2025 का थीम सॉन्ग लॉन्च, कैलाश खेर ने गाया ‘महाकुंभ है’ गाना, देखें वीडियो

Mahakumbh 2025: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को महाकुंभ 2025 का थीम गीत लॉन्च किया. जिसे दूरदर्शन ने तैयार किया है.

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के थीम सॉन्ग को पद्म श्री कैलाश खेर ने गाया है. जो उत्सव और प्रतिष्ठित महाकुंभ की जीवंत सांस्कृतिक को दर्शाता है. 3 मिनट और 17 सेकंड के वीडियो को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर शेयर किया और लिखा, “महाकुंभ का जयघोष.”

थीम सॉन्ग को प्रसिद्ध लेखक आलोक श्रीवास्तव ने लिखा है

महाकुंभ के थीम सॉन्ग को प्रसिद्ध लेखक आलोक श्रीवास्तव ने लिखा है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने थीम सॉन्ग के बारे में कहा, “पारंपरिक धुनों और आधुनिक व्यवस्थाओं का एक सामंजस्यपूर्ण मिश्रण, ‘महाकुंभ है’ भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और महाकुंभ मेले के कालातीत महत्व के लिए एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि है.” “महाकुंभ है” का आधिकारिक सॉन्ग वीडियो दूरदर्शन और उसके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

आकाशवाणी ने महाकुंभ पर तैयार किया थीम सॉन्ग, अश्विनी वैष्णव ने किया लॉन्च

सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज महाकुंभ को समर्पित आकाशवाणी की एक विशेष रचना ‘जय महाकुंभ’ को भी लॉन्च किया. संतोष नाहर और रतन प्रसन्ना ने 4 मिनट 20 सेकंड के सॉन्ग को रतन प्रसन्ना ने गाया है. सॉन्ग को अभिनय श्रीवास्तव ने लिखा है. केंद्रीय मंत्री ने ऑडियो सॉन्ग को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किया है. उन्होंने लिखा, “आस्था और भक्ति का महापर्व – महाकुंभ 2025 के लिए विशेष गीत.”

यह भी देखें: MahaKumbh 2025: महाकुंभ मेले में जा रहे हैं तो ठहरे इन सुरक्षित जगहों पर, यहां देखें पंजीकृत गेस्ट हाउस और होटलों की पूरी सूची

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel