27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maharashtra Cabinet Expansion : एकनाथ शिंदे को झटका! गृह मंत्रालय मिलने पर शिवसेना नेता ने दे दिया बड़ा बयान

Maharashtra Cabinet Expansion : महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद अब विभागों को लेकर खींचतान देखने को मिल सकती है. जानें शिवसेना नेता उदय सामंत ने क्या कहा?

Maharashtra Cabinet Expansion : महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम के 13 दिन के बाद महायुति गठबंधन ने सरकार बनाई. मंत्री पद को लेकर 10 दिन से भी ज्यादा समय तक खींचतान देखने को मिली. 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जबकि एकनाथ शिंदे, अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री की. इसके बाद भी मामला फंसता नजर आ रहा है. गृह मंत्रालय को लेकर किचकिच हो सकता है. इस बीच शिवसेना नेता उदय सामंत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा,”किसको मंत्री बनाया जाए या नहीं, यह वास्तव में मुख्यमंत्री का फैसला है. सीएम दोनों डिप्टी सीएम के साथ बैठेंगे और इस पर फैसला लेंगे. किसने कहा कि हमें गृह मंत्रालय चाहिए? सीएम और डिप्टी सीएम विभागों पर फैसला करेंगे.”

शिवसेना नेता उदय सामंत ने कहा, ” 15 दिन पहले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जो 288 विधायक चुनकर आए थे. इनका शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को विधान भवन में हो रहा है. ये 3 दिन का सत्र है और मुझे लगता है कि विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी इसी में होने वाला है. तीनों नेता बैठकर तय करेंगे कि मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा?”

Read Also : Maharashtra : महाराष्ट्र सरकार में किस दल के कितने मंत्री? गृह मंत्रालय को लेकर मचेगा बवाल, ये फॉर्मूला किया गया तय

महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र

बीजेपी विधायक कालिदास कोलंबकर ने शुक्रवार को प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ ली. 70 साल के कोलंबकर 9 बार से विधायक चुने जा रहे हैं. वे इस नई विधानसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं. शनिवार से विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र शुरू होने जा रहा है. प्रोटेम स्पीकर 288 विधायकों को सदन में शपथ दिलाने वाले हैं. इसके बाद 9 दिसंबर को 15वीं विधानसभा के लिए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel