23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maharashtra Election: NCP अजित पवार गुट ने 38 उम्मीदवारों का किया ऐलान

Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनसीपी अजित पवार गुट ने 38 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है.

Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनसीपी अजित पवार गुट ने 38 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. NCP की इस लिस्ट में सबसे खास बात ये है कि लगभग 95% मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है. लेकिन इस लिस्ट में एनसीपी के प्रमुख नेताओं में गिने जाने वाले नवाब मलिक और सना मलिक का नाम शामिल नहीं है. वहीं बारामती विधानसभा सीट से अजित पवार खुद चुनाव लड़ेंगे. 

किस प्रत्याशियों को कहां से मिला टिकट?

छगन भुजबल को NCP ने येवला विधानसभा से टिकट दिया है, जबकि आंबेगाव विधानसभा से दिलीप वलसे पाटील, धनंजय मुंडे को परली, और हसन मुश्रीफ को कागल से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके साथ ही अमरावती शहर विधानसभा सीट से सुलभा खोडके, पाथरी से निर्मला उत्तमराव विटेकर, नवापूर भरत सीट से गावित, और मुंब्रा कलवा विधानसभा सीट से नजीब मुल्ला को टिकट मिली है.

महायुति में किसे कितनी सीट?

सूत्रों के मुताबिक महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी 152 से 155 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना महाराष्ट्र की 70 से 80 और अजित पवार गुट वाली एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के 52 से 54 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. महायुति गठबंधन में फिलहाल भाजपा 99 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. वहीं एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने भी अब तक सिर्फ 45 सीट पर प्रत्याशी उतारे हैं. 

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel