23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maharashtra Elections: अमित शाह और नड्डा के बैग की भी हुई जांच, उद्धव ठाकरे को चुनाव आयोग का जवाब

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर और बैग की जांच लगातार दूसरे दिन की गई. जिससे शिवसेना (UBT) अध्यक्ष काफी नाराज हुए. उन्होंने चुनाव आयोग से पूछा था कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की भी जांच की जाएगी. उद्धव के सवाल का चुनाव आयोग ने जवाब दे दिया है.

Maharashtra Elections: शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बैग की जांच करने के चुनाव अधिकारियों के कदम पर सवाल उठाने के एक दिन बाद निर्वाचन आयोग ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत विभिन्न राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं के विमानों और हेलीकॉप्टर की जांच की जाती है. आयोग ने बताया, पिछले चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विमान और हेलीकॉप्टर की जांच की गई थी.

कटिहार में हुई थी शाह के हेलीकॉप्टर की जांच

चुनाव आयोग ने कहा, सबके लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए प्रवर्तन एजेंसियां एक सख्त एसओपी का पालन करती हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में इसी तरह का मुद्दा उठाया गया था और तब यह स्पष्ट किया गया था कि एसओपी के अनुसार 24 अप्रैल को भागलपुर में नड्डा और 21 अप्रैल को कटिहार में शाह सहित कई प्रमुख नेताओं के हेलीकॉप्टर की भी जांच की गई थी.

उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग से पूछा था सवाल

उद्धव ठाकरे ने सोमवार को दावा किया था कि वह जब चुनाव प्रचार के लिए महाराष्ट्र के यवतमाल पहुंचे तो चुनाव अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की. पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल किया था कि क्या चुनाव अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के बैग की भी जांच करेंगे. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसे उद्धव ने उस समय रिकॉर्ड किया था, जब चुनाव अधिकारी यवतमाल पहुंचने पर उनके बैग की जांच कर रहे थे. वीडियो में उद्धव को अधिकारियों से यह पूछते हुए सुना जा सकता है कि क्या उन्होंने इसी तरह किसी अन्य वरिष्ठ नेता के बैग की जाचं की थी या क्या वे प्रधानमंत्री मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री शाह के बैग की भी जांच करेंगे.

Also Read: PM Modi In Maharashtra: सोलापुर में बोले पीएम मोदी- एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, कहा- अघाड़ी में मची भगदड़

लगातार दूसरे दिन उद्धव के बैग की हुई जांच

उद्धव ठाकरे के बैग और हेलीकॉप्टर की जांच लगातार दूसरे दिन की गई. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे जब एमवीए उम्मीदवार के समर्थन में रैली करने औसा पहुंचे, तो उससे पहले उनके हेलीकॉप्टर और बैग की जांच लातूर में की गई.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel