24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maharashtra Elections: बीजेपी को बड़ी राहत, बागी नेता विश्वजीत ने उदगीर सीट से नामांकन वापस लिया

Maharashtra Elections: आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ी राहत मिली है. बागी नेता विश्वजीत गायकवाड नामांकन वापस लेने के लिए तैयार हो गए हैं.

Maharashtra Elections: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बागी नेता विश्वजीत गायकवाड ने रविवार को कहा कि उन्होंने उदगीर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन वापस लेने का फैसला किया है. इस सीट से महायुति ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संजय बंसोडे को मैदान में उतारा है.

फडणवीस ने समझाया और बात बन गई

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्वजीत गायकवाड ने कहा कि उन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देश का पालन किया है. लातूर के विधायक संभाजीराव पाटिल निलंगेकर ने कहा कि गायकवाड़ एक समर्पित पार्टी कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने हमेशा पार्टी के निर्देशों का सम्मान किया है और अपने कदम पीछे खींच लिए हैं. राज्य में महायुति सरकार को फिर से सत्ता में लाने के लिए उन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है.

बागी नेताओं को मनाने की कोशिश जारी

संभाजीराव पाटिल निलंगेकर ने कहा कि अन्य बागी नेताओं के साथ चर्चा जारी है, जिन्होंने आधिकारिक महायुति उम्मीदवारों के खिलाफ पर्चा भरा है और उनके नामांकन वापस लेने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि लातूर जिले के सभी छह निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी लड़ाई सीधे महायुति और महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन के बीच होगी.

Also Read: Jharkhand Election 2024: अमित शाह बोले, झारखंड को घुसपैठियों के हवाले छोड़नेवाली हेमंत सरकार को जनता देगी करारा जवाब

विश्वजीत गायकवाड ने मांगा था लातूर लोकसभा से टिकट

एनसीपी उम्मीदवार और मंत्री बनसोडे ने उदगीर में गायकवाड द्वारा किए गए कार्यों को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि सीट NCP को आवंटित की गई है और सत्तारूढ़ गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक सीट रणनीतिक महत्व रखती है. विश्वजीत गायकवाड पूर्व भाजपा सांसद सुनील गायकवाड के भतीजे हैं. उन्होंने लातूर लोकसभा से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने सुधाकर श्रंगारे को फिर से उम्मीदवार बनाया, जो 2024 के आम चुनाव में कांग्रेस के शिवाजी कालगे से हार गए थे.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel