Google Map: महाराष्ट्र के नवी मुंबई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां गूगल मैप द्वारा गलत डायरेक्शन बताने के कारण एक महिला कार सहित खाई में गिर गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और बचावकर्मियों की टीम ने राहत कार्य शुरू किया. महिला को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है.
घटना की जानकारी देते हुए बेलापुर पुलिस ने 27 जुलाई को बताया कि शुक्रवार की रात 1 बजे महिला गूगल मैप द्वारा निर्देशित मार्ग को फॉलो करते हुए गलत रास्ते पर चली गई. महिला ने रात के अंधेरे में गाड़ी को गलत रास्ते पर मोड़ दिया, जिससे गाड़ी सीधे खाई में जाकर गिर गई. यह घटना टाउनशिप के बेलापुर इलाके में हुई.
महिला ऑडी की कार में अकेले सवार थी जब यह घटना घटी. पुलिस ने बताया है कि महिला बेलापुर से उलवे अपने घर जा रही थी. इसके लिए वह ब्रिज वाले रास्ते से जाने का प्लान बना रही थी, लेकिन गूगल मैप के निर्देशों का पालन करते हुए उन्होंने गलत मोड़ ले लिया और वह गलती से ध्रुवतारा जेट्टी पहुंच गई, जहां उनकी गाड़ी खाई में गिर गई.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, समुद्र सुरक्षा टीम, नाव और स्थानीय अधिकारियों को लेकर घटना स्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. कुछ ही देर में बचाव दल ने महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस घटना में महिला को हल्की चोटें आईं. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया है.
यह भी पढ़े: Avasaneshwar Temple : बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में हादसा, बिजली का तार टूटकर गिरा, मची भगदड़, दो की मौत