24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maharashtra Fire: सोलापुर में फैक्टरी में भीषण आग, 8 की मौत, पीएम मोदी ने मुआवजे की घोषणा की

Maharashtra Fire: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार को एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई. जिसमें 3 महिलाओं और एक बच्चे समेत 8 लोगों की मौत हो गई. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. मृतकों के परिजन और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की.

Maharashtra Fire: महाराष्ट्र के सोलापुर एमआईडीसी के अक्कलकोट रोड पर स्थित सेंट्रल टेक्सटाइल मिल्स में रविवार को दोपहर 3:45 बजे आग लग गई. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में फैक्टरी मालिक हाजी उस्मान हसनभाई मंसूरी, उनके डेढ़ वर्षीय पोते सहित परिवार के तीन सदस्य और चार श्रमिक शामिल हैं. एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं.

पीएम मोदी ने मुआवजे की घोषणा की

पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने मुआवजे की घोषणा की. पीएम ने एक्स पर लिखा, “महाराष्ट्र के सोलापुर में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका

फैक्ट्री में आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटनास्थल मुंबई से तकरीबन 400 किलोमीटर की दूरी पर है. आग इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मियों को इसकी लपटों पर काबू पाने में पांच से छह घंटे का वक्त लगा. घटनास्थल पर अग्निशमन कार्य जारी है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel