27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चॉकलेट के लिए पैसे मांगने पर मिली मौत, 4 साल की बेटी की गला दबाकर बाप ने की हत्या

Maharashtra News: महाराष्ट्र के लातूर जिले के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी 4 साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. व्यक्ति को शराब की लत थी. बेटी ने जब चॉकलेट खरीदने के लिए उससे पैसे मांगे तो व्यक्ति ने साड़ी की मदद से बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी.

Maharashtra News: महाराष्ट्र से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पिता ने चॉकलेट के लिए पैसे मांगने पर अपनी 4 साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. यह घटना 29 जून की है. इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में आरोपी की पहचान बालाजी राठौड़ के रूप में हुई है.

आरोपी को थी शराब की लत

पुलिस द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक व्यक्ति को शराब की लत थी. जिस कारण से आरोपी और उसकी पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई झगड़े हुआ करते थे. पारिवारिक लड़ाई इतना बढ़ गया था कि महिला अपने पति को छोड़कर पिता के साथ उनके घर चली गई थी और काफी समय से वहीं रह रही थी. इस पूरे दौरान बेटी पिता के साथ ही रह रही थी.

यह भी पढ़े: Trade Deal: ट्रेड डील पर लगी मुहर! भारत और अमेरिका के बीच बनी सहमति, 8 जुलाई को हो सकता है बड़ा ऐलान

पिता ने साड़ी से बेटी का गला घोंटा

जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर जब आरोपी की बेटी उससे चॉकलेट खरीदने के लिए पैसे मांगने गई तब व्यक्ति के गुस्से का पारा बढ़ गया. उसने अपनी पत्नी की साड़ी उठाई और उसका गला घोंट दिया. इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है. बच्ची की मां ने आरोपी राठौड़ के लिए मृत्युदंड की मांग की है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर शुरुआती जांच के आधार पर व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़े: Heavy Rain Alert: अगले सात दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का आया रेड अलर्ट

यह भी पढ़े:Maharashtra Hindi Imposition Row: महाराष्ट्र सरकार ने हिंदी की अनिवार्यता का आदेश लिया वापस, उद्धव गुट का प्रदर्शन भी कैंसल

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel