24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maharashtra News: राज-उद्धव के साथ आने पर रामदास अठावले की बड़ी भविष्यवाणी, महाविकास अघाड़ी का होगा ऐसा हाल

Maharashtra News: शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे 20 साल बाद एक साथ मंच साझा किया. दोनों भाईयों के साथ आने से महाराष्ट्र की राजनीति ने नई करवट ली है. इधर राज और उद्धव के एक साथ आने पर केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.

Maharashtra News: उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ आने पर केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा, “उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 20 साल बाद साथ आए हैं. देखते हैं हकीकत में क्या होता है. दोनों अब मराठी मुद्दे पर साथ आए हैं, जो अच्छी बात है. हमें मराठी पर गर्व है और हर मराठी व्यक्ति को आगे आकर अपनी बात रखनी चाहिए. सही समय है. इन दोनों भाइयों के साथ आने से हमारी महायुति को और भी फायदा होगा. सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि महाविकास अघाड़ी टूट जाएगी, कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अलग-अलग रहेंगी और उद्धव ठाकरे को वहां हार का सामना करना पड़ेगा.”

महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ फर्क नहीं पड़ेगा : रामदास अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने उद्धव-राज के साथ आने पर मजेदार अंदाज में तंज कसा. उन्होंने कविता का सहारा लेते हुए कहा, “उद्धव और राज ठाकरे को साथ आने में लगे 20 साल, देखते हैं भविष्य में क्या होता है इनका हाल.” अठावले ने कहा, दोनों भाईयों के एक साथ आने से महाराष्ट्र की राजनीति में कोई असर नहीं पड़ेगा. उद्धव ठाकरे के हाथ से शिवसेना निकल चुकी है और एकनाथ शिंदे जो असली शिवसेना के प्रमुख हैं, उनके साथ विधायकों की फौज है. राज ठाकरे अच्छे राजनेता हैं, लेकिन चुनाव में उनके विधायक नहीं जीतते हैं.

20 साल बाद राज और उद्धव ने साझा किया मंच

उद्धव ठाकरे ने लगभग 20 वर्ष बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे के साथ राजनीतिक मंच साझा किया. और ‘आवाज मराठीचा’ नामक एक विजय सभा आयोजित की जो राज्य के स्कूलों में कक्षा एक से तीसरी भाषा के रूप में हिंदी को शामिल करने के लिए सरकार द्वारा पहले जारी किए गए दो सरकारी आदेशों को वापस लेने का जश्न मनाने के लिए की गई. उद्धव ने कहा , वह और राज मिलकर मुंबई नगर निगम और महाराष्ट्र की सत्ता पर कब्जा करेंगे. उद्धव ने कहा, ‘‘हम साथ रहने के लिए साथ आए हैं.’’

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel