23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन? NCP नेता बोले- तीनों पार्टियां मिलकर करेंगे तय

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने धमाकेदार जीत दर्ज की.

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में महायुति ने 230 पर जीत दर्ज की. जबकि कांग्रेस-शिवसेना (UBT)-NCP (SP) गठबंधन केवल 46 सीटों पर सिमट गया. प्रचंड जीत के बाद अब सवाल है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस इस रेस में आगे चल रहे हैं.

तीनों दलों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री पद पर होगा फैसला

महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री को लेकर एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा, तीनों पार्टियां एक साथ बैठकर तय करेंगी कि हमारा नेता कौन होगा. हम तीनों पार्टियां एक साथ बैठकर तय करेंगी कि सीएम कौन बनेगा, अजित पवार भी सीएम बन सकते हैं, उनका स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा है. आज हमारे सभी विधायक बैठक में आए, कई परिषद सदस्य भी आए. सभी ने तय किया है कि अजित पवार विधानसभा में हमारा नेतृत्व करेंगे, लेकिन सीएम कौन होगा, हम तीनों पार्टियां मिलकर तय करेंगी.

Also Read: Maharashtra Election Result : शरद पवार और हुए कमजोर, पढ़ें महाराष्ट्र के 5 क्षेत्रों में क्या रहा हाल

एनसीपी नेताओं की मांग, अजित पवार बने मुख्यमंत्री

एनसीपी के पुणे अध्यक्ष दीपक मानकर ने कहा, एनसीपी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि अगर ‘दादा’ (अजित पवार) सीएम बनते हैं, तो महाराष्ट्र को एक अच्छी दिशा मिलेगी. दादा में काम करने की क्षमता है. हम जानते हैं कि पिछले 2.5 वर्षों में उन्होंने महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम के रूप में किस तरह का काम किया. उन्होंने आगे कहा, महायुति सबको साथ लेकर चल रही है. पीएम मोदी और अमित शाह फैसला लेंगे, सभी साथ बैठेंगे. फडणवीस, शिंदे और दादा (अजित पवार) तीनों ही सक्षम हैं.

महायुति के नेता, बीजेपी नेतृत्व तय करेगा महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन

बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने रविवार को कहा कि महायुति नेता और भाजपा नेतृत्व यह तय करेंगे कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.

शपथ ग्रहण समारोह से संबंधित किसी भी कार्यक्रम की जानकारी नहीं : प्रफुल्ल पटेल

महाराष्ट्र के सीएम चेहरे पर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, मुझे सीएम के शपथ ग्रहण समारोह से संबंधित किसी भी कार्यक्रम की जानकारी नहीं है. इस बारे में निर्णय तीनों दलों (शिवसेना, एनसीपी और भाजपा) की बैठक में किया जाएगा.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel