27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महुआ मोइत्रा से कितने साल बड़े हैं पिनाकी मिश्रा?

Mahua Moitra Pinaki Mishra Age Difference : तृणमूल कांग्रेस की तेजतर्रार नेता महुआ मोइत्रा ने ओडिशा के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से गुपचुप शादी कर ली है. यह विवाह 30 मई 2025 को जर्मनी में एक निजी समारोह में हुआ. दोनों ने इसे बेहद गोपनीय रखा। अब यह खबर मीडिया में सामने आई है.

Mahua Moitra Pinaki Mishra Age Difference : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा और बीजू जनता दल (बीजद) के पूर्व सांसद एवं वकील पिनाकी मिश्रा की शादी की खबर अचानक गुरुवार को आई. दोनों ने जर्मनी में शादी कर ली. इस बीच लोगों के मन में दोनों नेताओं के बीच एज डिफरेंस को लेकर सवाल उठ रहे हैं. जो आइए आपको इस सवाल का जवाब देते हैं. दरअसज, मोइत्रा 50 साल की हैं जिन्होंने गुरुवार शाम को ‘एक्स’ पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह और 65 साल के मिश्रा  केक काटते हुए दिखायी दे रहे थे, साथ में मैसेज लिखा था, “प्यार और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद!! बहुत आभारी हूं.’’ टीएमसी नेताओं ने सोशल मीडिया पर मोइत्रा और मिश्रा को बधाई दी.

30 मई को जर्मनी में शादी की महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा ने

मीडिया के एक वर्ग ने कहा कि दोनों ने 30 मई को जर्मनी में शादी कर ली. इन्वेस्टमेंट बैंकर के पेशे से राजनीति में आईं मोइत्रा पश्चिम बंगाल के कृष्णनगर से लोकसभा सदस्य हैं. वह दूसरी बार, लोकसभा में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. इससे पहले वह एक बार राज्य विधानसभा की सदस्य रही हैं. मोइत्रा की शादी पहले डेनिश फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से हुई थी. बीजद के वरिष्ठ नेता मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और ओडिशा के पुरी से चार बार लोकसभा सदस्य रहे हैं. उनकी पहली शादी संगीता मिश्रा से हुई थी, जिनसे उनकी दो संतान है.

महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा को बधाई देने वालों का लगा तातां

मोइत्रा की पोस्ट को टैग करते हुए तृणमूल कांग्रेस महासचिव एवं लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी ने ‘एक्स’ पर कहा, “हार्दिक बधाई1 जब आप एकसाथ इस अद्भुत नये अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं, आप दोनों को अनंत खुशियों और एक मजबूत साझेदारी की शुभकामनाएं.’’ यादवपुर से टीएमसी की लोकसभा सदस्य सायोनी घोष ने भी दोनों को बधाई दी. घोष ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “बधाई हो महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा। कामना करती हूं कि आपको जीवन भर प्यार और खुशी मिले.”

कांग्रेस के लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दोनों को बधाई दी. थरूर ने कहा, “मैं अपने अच्छे मित्रों और सहकर्मियों- महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा- को वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने पर शुभकामनाएं देता हूं. ईश्वर उन्हें लंबे और आनंदमय वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद दें.’’

“नकद” और “उपहार” लेने के आरोप लगे थे मोइत्रा पर

बीजेपी पर तीखे हमलों के लिए जानी जाने वाली मोइत्रा पर 2023 में लोकसभा में सवाल पूछने के लिए “नकद” और “उपहार” लेने के आरोप लगे थे. लोकसभा द्वारा उनके खिलाफ जांच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत के आधार पर की गई थी, जिन्होंने मोइत्रा के पूर्व मित्र, अधिवक्ता जय अनंत देहाद्राई से प्राप्त एक पत्र का हवाला दिया था. दुबे ने कहा था कि वकील ने संसद में प्रश्न पूछने के बदले टीएमसी सांसद और प्रसिद्ध व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के बीच “नकदी” और “उपहार” के लेन-देन के “अकाट्य” साक्ष्य साझा किए हैं. मोइत्रा ने रिश्वत लेने के आरोपों से इनकार किया था, हालांकि स्वीकार किया कि उन्होंने अपने लोकसभा लॉगिन की जानकारी हीरानंदानी के कर्मचारियों के साथ साझा की थी. उन्हें दिसंबर 2023 में “सदन में प्रश्न पूछने के लिए रिश्वत” मामले में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था. हालांकि, 2024 में वह उसी सीट से 56,000 से अधिक मतों के अंतर से फिर से लोकसभा चुनाव जीत गईं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel