23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेंगलुरू के आसमान में टला बड़ा हादसा, टकराने से बचे इंडिगो के दो विमान

डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इंडिगो की दो यात्री उड़ानें गुरुग्राम स्थित केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद लगभग आमने-सामने आ गईं थी. हालांकि समय रहते बचाव के उपाय कर बड़ा हादसा टाल दिया गया.

Bangalore Indigo collision: साल 2022 के शुरूआती महीने में एक बड़ा विमान हादसा होते होते टल गया. एक ही एयरलाइन की दो यात्रियों से भरी विमानें आपस में टकराने से बच गई. घटना 9 जनवरी 2022 की सुबह की है. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एवीएशन (डीजीसीए) के वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इंडिगो की दो यात्री उड़ानें गुरुग्राम स्थित केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद लगभग आमने-सामने आ गईं थी. हालांकि समय पर बचाव के उपाय कर बड़ा हादसा टाल दिया गया.

घटना की जानकारी देते हुए एवीएशन के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह हादसा 9 जनवरी की सुबह हुई थी. दो इंडिगो विमान, बेंगलुरु और भुवनेश्वर की ओर जा रहे थें, दोनों ही विमानों ने बेंगलुरु हवाई अड्डे पर अलगाव का उल्लंघन किया था. कोलकाता जाने वाली उड़ान की संख्या 6E455 थी, जबकि भुवनेश्वर के लिए प्रस्थान करने वाली विमान की उड़ान की संख्या 6E426 थी.

Also Read: Plane Crash: डोमिनिकन गणराज्य में बड़ा विमान हादसा, रनवे पर क्रैश हुआ प्लेन, 9 लोगों की मौत

कैसे टला हादसा

बता दें कि अलगाव का उल्लंघन तब होता है जब दो विमान एक ही हवाई क्षेत्र में न्यूनतम जरूरी उर्ध्वाधर या क्षैतिज दूरी का उल्लंघन करते हैं. डीजीसीए के अनुसार हर विमान के उड़ान भरने के बीच का अंतराल 5 मिनट का था. हवाईअड्डे से प्रस्थान करने के बाद दोनों ही विमान एक दूसरे की तरफ बढ़ रहे थे. हालांकि समय रहते एक अप्रोच राडार कंट्रोलर ने डायवर्जिंग हेडिंग दिया जिससे टक्कर होते होते रह गई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel