24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kharge Rahul Attack On PM Modi: ‘ट्रंप की गुलामी करना चाहते हैं पीएम मोदी?’, खरगे और राहुल गांधी ने सीजफायर मुद्दे पर सरकार को घेरा

Kharge Rahul Attack On PM Modi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर वाले दावे और जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफे को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर जोरदार हमलावर है. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही लगातार स्थगित हो रही है. विपक्ष लगातार इन मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला कर रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगा दिया है.

Kharge Rahul Attack On PM Modi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत और पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता कराने के दावों पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “वह बार-बार यही कह रहे हैं. लेकिन उन्होंने पीएम मोदी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. ट्रंप बार-बार हमें अपमानित कर रहे हैं. क्या मोदी जी ट्रंप की गुलामी करना चाहते हैं? अगर ट्रंप बार-बार यही कह रहे हैं, तो भारत सरकार को जवाब देना चाहिए.”

ट्रंप के दावे पर प्रधानमंत्री खामोश, दाल में कुछ काला है: राहुल

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा, “अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ऑपरेशन सिंदूर रुकवाने’ का दावा 25 बार किया है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई बयान नहीं दे रहे, जिससे स्पष्ट है कि दाल में कुछ काला है.” राहुल ने यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार ने विदेश नीति की धज्जियां उड़ा दी हैं और पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष के दौरान किसी देश ने भारत का समर्थन नहीं किया.

इसे भी पढ़ें: ‘पंख तुम्हारे हैं, आसमान किसी का नहीं,’ खरगे के तंज पर शशि थरूर का पलटवार

जो अपने आप को देशभक्त कहते हैं वो भाग खड़े हुए हैं : राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पूरी दुनिया जानती है कि ट्रंप ने युद्धविराम करवाया है…हम रक्षा से जुड़ी समस्याओं, रक्षा उद्योग और ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में चर्चा करना चाहते हैं. हालात अच्छे नहीं है, पूरा देश जानता है.’’ उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘जो अपने आप को देशभक्त कहते हैं वो भाग खड़े हुए हैं. प्रधानमंत्री एक बयान नहीं दे पा रहे हैं. ट्रंप ने 25 बार बोला है कि मैंने युद्धविराम करवाया है. ट्रंप कौन होते हैं युद्धविराम कराने वाले. प्रधानमंत्री ने इस पर एक बार भी बयान नहीं दिया है.’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आप कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है और फिर कह रहे हैं जीत हो गई. या तो ऑपरेशन सिंदूर जारी है या फिर जीत हो गई. दूसरी तरफ ट्रंप कहते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर उन्होंने रुकवाया. दाल में कुछ काला है.’’

धनखड़ के इस्तीफे पर खरगे ने कहा: दाल में कुछ काला है

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सरकार को इसका जवाब देना चाहिए कि उप राष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा क्यों दिया और इसके पीछे क्या राज है. धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सोमवार देर शाम उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. खरगे ने कहा, ‘‘मोदी सरकार को ये जवाब देना चाहिए कि पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी ने क्यों इस्तीफा क्यों दिया? उसका कारण क्या है? इसके पीछे क्या राज है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि दाल में कुछ काला है.’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया, ‘‘उनकी सेहत भी ठीक है…वह हमेशा भाजपा-आरएसएस का बचाव करते थे, उनकी निष्ठा भाजपा-आरएसएस के साथ थी.’’ खरगे ने कहा, ‘‘सरकार को देश की जनता को बताना चाहिए कि धनखड़ ने इस्तीफा क्यों दिया?’’

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel