24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajya Sabha Seat: मटन खिलाने पर मिला 2 बार राज्यसभा सीट, पूर्व कांग्रेसी नेता का बड़ा दावा

Rajya Sabha Seat: पूर्व कांग्रेस नेता ने चौंकाने वाला आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में योग्यता नहीं, बल्कि मटन लाने की कला से राज्यसभा की सीट मिलती है.

Rajya Sabha Seat: कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए गौरव वल्लभ ने अपनी पुरानी पार्टी के काम करने के तौर-तरीकों पर गंभीर सवाल उठाए हैं. हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में उन्होंने कांग्रेस के अंदर चाटुकारिता और परिवारवाद को लेकर खुलकर बात की. वल्लभ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में ‘पीए कल्चर’ (पर्सनल असिस्टेंट कल्चर) हावी हो चुका है और अब योग्यता की जगह चाटुकारिता को बढ़ावा दिया जा रहा है.

मटन पसंद जानने पर मिलती है राज्यसभा सीट!

गौरव वल्लभ ने इंटरव्यू के दौरान बिना किसी का नाम लिए दावा किया कि कांग्रेस में एक ऐसे व्यक्ति को दो बार राज्यसभा में भेजा गया जिसने कोई बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं की. वल्लभ ने कहा, “मैं एक ऐसे व्यक्ति को जानता हूं जो मल्लिकार्जुन खरगे साहब के करीबी हैं. उसकी सिर्फ एक योग्यता है – उसे यह पता है कि दिल्ली में सबसे अच्छा मटन कहां मिलता है.” वल्लभ ने आगे कहा कि वह शुद्ध शाकाहारी व्यक्ति हैं और किसी के लिए दाल तक लाने को तैयार नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस में ऐसा व्यक्ति जो मटन लाना जानता है, दो बार राज्यसभा में पहुंच चुका है.

मटन लाने की योग्यता से नहीं चल सकती पार्टी

गौरव वल्लभ ने तंज कसते हुए कहा, “मुझे किसी के खाने-पीने से दिक्कत नहीं है, लेकिन मटन लाने की योग्यता राज्यसभा सीट के लिए पैमाना नहीं हो सकती.” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में अब काबिलियत या समझदारी से ज्यादा चाटुकारिता को महत्व दिया जा रहा है. हालांकि, वल्लभ ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन जब पत्रकार आदेश रावल ने जम्मू-कश्मीर प्रभारी नासिर हुसैन का नाम लिया, तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. वल्लभ ने कहा, “मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, लेकिन कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को पता है कि पार्टी में कौन मटन लाने की योग्यता रखता है.”

‘पीए कल्चर’ और परिवारवाद के आरोप

गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी में पीए कल्चर और परिवारवाद को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि पार्टी में अब योग्यता, विचारधारा और मेहनत की जगह परिवारवाद और खास लोगों की सिफारिश से पद दिए जा रहे हैं. वल्लभ ने कांग्रेस छोड़ने की वजह भी इन्हीं समस्याओं को बताया और कहा कि पार्टी में अब योग्य लोगों को दरकिनार कर दिया जाता है.

गौरव वल्लभ ने क्यों छोड़ी कांग्रेस?

गौरव वल्लभ ने कांग्रेस में बढ़ते भेदभाव और चाटुकारिता से परेशान होकर पार्टी छोड़ी थी. भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि “कांग्रेस में विचारधारा खत्म हो गई है और अब पार्टी का संचालन कुछ खास लोगों के इशारे पर होता है.” वल्लभ ने कहा कि भाजपा में राष्ट्रहित और विकास को प्राथमिकता दी जाती है, इसलिए उन्होंने भाजपा का दामन थामा. गौरव वल्लभ के इन बयानों से कांग्रेस के अंदर भूचाल मच गया है और पार्टी में अंदरूनी राजनीति और निर्णय प्रक्रिया पर कई सवाल खड़े हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें: गंगा में कूदे बाबा रामदेव, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इसे भी पढ़ें: पति सौरभ को जान से मारा, फिर प्रेमी साहिल के लिए केक मंगवाया, वीडियो वायरल

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel