23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘हमारे राज्य में लागू नहीं होगा वक्फ कानून, फिर दंगा क्यों?’ मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोलीं ममता बनर्जी

Mamata Banerjee Reaction: ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में हुए दंगों को लेकर आज एक बयान जारी किया है. इसमें उन्होंने इस कानून का विरोध करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी इस कानून का समर्थन नहीं करती है. इसके अलावा, उन्होंने यह भी दावा किया कि यह कानून राज्य में लागू नहीं किया जाएगा.

Mamata Banerjee Reaction: पश्चिम बंगाल में 11 अप्रैल को वक्फ संशोधन कानून के विरोध में लोग सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतरे, लेकिन जल्द ही इस प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया, जिसके बाद आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है. ममता बनर्जी ने कहा कि ‘इस कानून को हमारी सरकार ने नहीं बनाया है. इसे केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया है. यदि आपको कोई सवाल-जवाब करना है तो केंद्र सरकार से करें’. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि राज्य इस कानून का न तो समर्थन करता है और न ही इसे इस राज्य में लागू करेगा. ममता बनर्जी ने यह बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट डालकर दिया है.

ममता बनर्जी ने वक्फ संशोधन कानून पर क्या कहा?

ममता बनर्जी ने अपने पोस्ट में लिखा, “ध्यान रखिए, जिस कानून को लेकर आप लोग नाराज हैं, वह हमने नहीं बनाई है. यह कानून केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया है. इसलिए यदि कोई सवाल या जवाब चाहिए तो केंद्र सरकार से मांगिए.”

ममता बनर्जी ने क्यों कहा यह कानून राज्य में लागू नहीं होगा?

ममता बनर्जी ने अपने पोस्ट में यह साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी इस कानून का समर्थन नहीं करती है. उन्होंने दंगाइयों से सवाल करते हुए कहा, “जब हमने कहा है कि यह कानून राज्य में लागू नहीं होगा, तो किस बात के ये दंगे हो रहे हैं?”

मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति की अपील

ममता बनर्जी ने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि धर्म के नाम पर कोई भी गलत या अधार्मिक काम न करें. हर एक इंसान की जान कीमती है. साथ ही विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए दंगे मत भड़काइए. उनका कहना है कि कुछ राजनीतिक पार्टियां अपने फायदे के लिए जानबूझकर लोगों को हिंसा के लिए भड़का रही हैं.

दंगाइयों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

ममता बनर्जी ने यह साफ कर दिया है कि जो दंगों के लिए लोगों को उकसा रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.

ह भी पढ़े: पुलिस सर! नीले ड्राम में लाश रखी है… बच्ची ने बताया कुछ ऐसा की फट जाएगा कलेजा |Dead Body In Blue Drum

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel