23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mamta Banerjee Kumbh Statement: ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर बवाल, बीजेपी ने बोला हमला

Mamta Banerjee Kumbh Statement: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया. जिसके बाद बवाल शुरू हो गया है. बीजेपी ने बंगाल की मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला बोला है. इस बीच संतों ने भी बयान की निंदा की है.

Mamta Banerjee Kumbh Statement: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भगदड़ की घटनाओं पर टिप्पणी करते हुए महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ बता दिया. उन्होंने दावा किया कि इस महाकुंभ में मरने वालों की वास्तविक संख्या को छिपाया गया है. मुख्यमंत्री बनर्जी ने महाकुंभ में ‘वीआईपी संस्कृति’ की भी आलोचना की. बनर्जी ने कहा, “आम लोगों को असुविधा ना हो इसलिए मैंने डुबकी से परहेज किया, लेकिन इस कार्यक्रम में वीआईपी लोगों को विशेष सुविधाएं दी गईं.”

ममता बनर्जी पर बीजेपी ने किया पलटवार

सीएम ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने कहा, “मुझे ऐसी बातें सुनकर बहुत दुख होता है, वो भी तब जब आपका किसी बड़ी राजनीतिक पार्टी से संबंध हो. आप राजनीति कर सकते हैं, लेकिन धर्म विरोधी राजनीति करने से किसी का भला नहीं होगा. ममता जी हों या कोई भी विपक्षी दल, वे कब तक सनातन धर्म और परंपरा का मजाक उड़ाते रहेंगे? मैं एक बात और कहना चाहती हूं: महाकुंभ में पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में लोग आए हैं, जिनकी गिनती नहीं की जा सकती. दूसरी बात, ये उन्हें शोभा नहीं देता. मुझे लगता है कि ममता जी को ऐसी धर्म विरोधी बातों से बचना चाहिए. इतनी बड़ी राजनेता होने के बावजूद अगर वो धर्म, सनातन और संस्कृति का मजाक उड़ाती हैं, तो मुझे लगता है कि उन्होंने इतने लाखों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाई है, उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी.”

यह भी पढ़ें: Mamata Banerjee Video : ‘यह मृत्यु कुंभ है’, महाकुंभ पर लालू के बाद अब ममता बनर्जी का विवादित बयान  

हनुमान गढ़ी के पुजारी महंत राजू दास ने बयान की निंदा की

‘मृत्यु कुंभ’ वाली टिप्पणी पर अयोध्या हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास ने कहा, “महाकुंभ पर सीएम ममता बनर्जी की टिप्पणी निंदनीय है. उन्होंने इसे ‘मृत्यु कुंभ’ कहा है, इसलिए मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की हत्या की जा रही है, लड़कियों के साथ बलात्कार हो रहे हैं, डॉक्टर लंबे समय से हड़ताल पर हैं, उस पर वह टिप्पणी क्यों नहीं कर रही हैं. आप लोगों की आस्था पर टिप्पणी करेंगी, लेकिन इन मुद्दों पर नहीं. 140 करोड़ की आबादी वाले देश में 50 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं और आप इसे ‘मृत्यु कुंभ’ कह रही हैं. इसे इस तरह कहने का अधिकार किसने दिया. यह बहुत दुखद है और आपको माफी मांगनी चाहिए. अगर आपमें हिम्मत है तो पीएम मोदी या योगी आदित्यनाथ से लड़ें. उनमें उनसे बात करने की हिम्मत नहीं है और इसलिए वे सनातनियों पर अपनी कुंठा निकाल रहे हैं जो अच्छी बात नहीं है.”

स्वामी चिदानंद सरस्वती ने भी ममता बनर्जी के बयान की निंदा की

परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा, “महाकुंभ में 50 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई है. यह ‘मृत्यु कुंभ’ नहीं है, यह ‘अमृत कुंभ’ है. यह ‘महान कुंभ’ है…जिसने इतिहास रच दिया है. एक घाट था, और बड़ी संख्या में संतानी पवित्र डुबकी लगा रहे थे. हर कोई एक साथ ‘हर हर महादेव’ का नारा लगा रहा था. बहुत सारे लोग आए, लेकिन कोई भी भूखा नहीं सोया और न ही किसी ने काजल बनाया. अब समय आ गया है कि हम सभी भारत को भारत के रूप में देखें.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel