24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mandi Cloud Burst Video: मंडी में बादल फटने से भारी तबाही, नदियां उफान पर, बह गई सड़कें, 4 की मौत, 16 लापता

Mandi Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर जारी है. मंडी में बादल फटने से भारी तबाही मची है. अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 लोग लापता बताए जा रहे हैं. राज्य में भारी बारिश और बाढ़ से कई सड़कें बह गईं हैं. हिमाचल प्रदेश में 6 जुलाई तक बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है.

Mandi Cloud Burst: बादल फटने की घटना पर मंडी सेंट्रल रेंज की DIG सौम्या सांबशिवन ने कहा, “सबसे दुखद बात यह है कि गोहर के इलाके में 9 लोग लापता हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है… मैं, SHO साहब और हमारी पूरी टीम जगह-जगह जाकर लोगों को रेस्क्यू करने का काम कर रही है. अभी की स्थिति ऐसी है कि कई जगहों पर बादल फटने की घटना सामने आ रही है, जो मुख्य तौर पर मंडी और कुल्लू के इलाके में है… पंडोह में भी भूस्ख्लन की आशंका है. हमारी जनसाधारण से यह अपील रहेगी कि वे मौसम विज्ञान विभाग के जो भी दिशा-निर्देश हैं उसका पालन करें, अपनी यात्राओं को नियंत्रित करें, जितना हो सके घरों में रहें, पहले अपने आप को रेस्क्यू करने का प्रयास करें उसके बाद ही किसी और की मदद करें… हमीरपुर में भी करीब 9 से 10 लोगों को रेस्क्यू किया गया है… फिलहाल किसी और सेना से मदद नहीं ली गई है, NDRF की टीम की मदद से हम सड़क खोलने का काम कर रहे हैं और हम खुद ही जगह-जगह जाकर लोगों का जायजा ले रहे हैं.”

ब्यास नदी उफान पर

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं और लैंड्सलाइड से सड़कें गायब हो गई हैं. कई घर ध्वस्त हो गए. क्षेत्र में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी उफान पर है, जिससे क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने लोगों से कर दी ऐसी अपील

हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “मैं सभी से निवेदन करना चाहूंगा कि बहुत आवश्यक कारणों से ही अपने घरों से बाहर निकलें, विशेषकर की मंडी और कुल्लू जिले के लोगों से यह मेरा निवेदन है. वहां प्रशासन ने स्कूल और कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया है. हम लगातार प्रदेश में बनी परिस्थिति का जायजा ले रहे हैं. कल प्रदेश में लगभग 390 सड़के बंद थीं. बीती रात और आज सुबह पूरे प्रदेश में बहुत भारी बारिश हुई है और बहुत नुकसान होने की रिपोर्ट हमें मिल रही है. आज भी प्रदेश की लगभग 580 सड़कें बंद हैं और शाम तक हमारा प्रयास रहेगा कि करीब 340 सड़कों को बहाल कर दिया जाए. स्थिति थोड़ी संवेदनशील है. सरकार लोगों के साथ खड़ी है.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel