Mandi Cloud Burst: बादल फटने की घटना पर मंडी सेंट्रल रेंज की DIG सौम्या सांबशिवन ने कहा, “सबसे दुखद बात यह है कि गोहर के इलाके में 9 लोग लापता हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है… मैं, SHO साहब और हमारी पूरी टीम जगह-जगह जाकर लोगों को रेस्क्यू करने का काम कर रही है. अभी की स्थिति ऐसी है कि कई जगहों पर बादल फटने की घटना सामने आ रही है, जो मुख्य तौर पर मंडी और कुल्लू के इलाके में है… पंडोह में भी भूस्ख्लन की आशंका है. हमारी जनसाधारण से यह अपील रहेगी कि वे मौसम विज्ञान विभाग के जो भी दिशा-निर्देश हैं उसका पालन करें, अपनी यात्राओं को नियंत्रित करें, जितना हो सके घरों में रहें, पहले अपने आप को रेस्क्यू करने का प्रयास करें उसके बाद ही किसी और की मदद करें… हमीरपुर में भी करीब 9 से 10 लोगों को रेस्क्यू किया गया है… फिलहाल किसी और सेना से मदद नहीं ली गई है, NDRF की टीम की मदद से हम सड़क खोलने का काम कर रहे हैं और हम खुद ही जगह-जगह जाकर लोगों का जायजा ले रहे हैं.”
#WATCH | मंडी | क्षेत्र में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी उफान पर है, जिससे क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2025
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है। pic.twitter.com/DmjKQmCFeg
ब्यास नदी उफान पर
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं और लैंड्सलाइड से सड़कें गायब हो गई हैं. कई घर ध्वस्त हो गए. क्षेत्र में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी उफान पर है, जिससे क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने लोगों से कर दी ऐसी अपील
हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “मैं सभी से निवेदन करना चाहूंगा कि बहुत आवश्यक कारणों से ही अपने घरों से बाहर निकलें, विशेषकर की मंडी और कुल्लू जिले के लोगों से यह मेरा निवेदन है. वहां प्रशासन ने स्कूल और कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया है. हम लगातार प्रदेश में बनी परिस्थिति का जायजा ले रहे हैं. कल प्रदेश में लगभग 390 सड़के बंद थीं. बीती रात और आज सुबह पूरे प्रदेश में बहुत भारी बारिश हुई है और बहुत नुकसान होने की रिपोर्ट हमें मिल रही है. आज भी प्रदेश की लगभग 580 सड़कें बंद हैं और शाम तक हमारा प्रयास रहेगा कि करीब 340 सड़कों को बहाल कर दिया जाए. स्थिति थोड़ी संवेदनशील है. सरकार लोगों के साथ खड़ी है.”