23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Manipur : सीएम एन बीरेन सिंह के सुरक्षा काफिले पर घात लगाकर किया गया हमला

Manipur : मणिपुर में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सुरक्षा काफिले पर घात लगाकर हमला किया है. जानें ताजा अपडेट

Manipur : मणिपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि संदिग्ध उग्रवादियों ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सुरक्षा काफिले पर घात लगाकर हमला किया है. इस हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अग्रिम सुरक्षा दल इम्फाल से जिरीबाम जिले की ओर जा रहा था. ठीक इसी वक्त सुबह करीब 10.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-37 (इम्फाल-सिलचर वाया जिरीबाम) पर कांगपोकपी जिले के कोटलेन के पास टी लाइजांग गांव में हमला किया गया.

हमले के दौरान एक जवान गोली लगने से घायल

बताया जा रहा है कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का यह काफिला हिंसा प्रभावित जिरीबाम जिले की ओर जा रहा था. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों के वाहनों पर कई गोलियां चलाई गईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. राष्ट्रीय राजमार्ग-53 के समीप कोटलेन गांव के पास गोलीबारी काफी देर जारी रही. हमले के दौरान एक जवान गोली लगने से घायल हो गया.

स्थिति का जायजा लेने के लिए जिरीबाम जाने की योजना बना रहे थे सीएम

एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री बीरेन सिंह अभी दिल्ली से इंफाल नहीं पहुंचे हैं. वह जिले में स्थिति का जायजा लेने के लिए जिरीबाम जाने की योजना बना रहे थे. संदिग्ध उग्रवादियों ने शनिवार को जिरीबाम में दो पुलिस चौकियों, वन विभाग के कार्यालय और कम से कम 70 मकानों में आग लगा दी थी.

Read Also : Explainer: …और ऐसे भड़कती चली गयी मणिपुर में हिंसा, जानें मई महीने से अब तक क्या-क्या हुआ

चोटोबेकरा इलाके में स्थित जिरी पुलिस चौकी पर हमला

आपको बता दें कि मणिपुर में लगातार हिंसा जारी है. कुछ दिन पहले उग्रवादियों ने बराक नदी के किनारे चोटोबेकरा इलाके में स्थित जिरी पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया था. प्रदेश की राजधानी इंफाल से लगभग 220 किलोमीटर दूर स्थित जिले के मोधुपुर क्षेत्र के लामताई खुनौ में पहाड़ी क्षेत्र के संदिग्ध उग्रवादियों ने अंधेरे का फायदा उठाया था और हमले किये थे.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel