27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Manipur Firing: मणिपुर में CRPF जवान ने की अपने दो साथियों की हत्या, खुद को भी मारी गोली

Manipur Firing: मणिपुर में सीआरपीएफ के एक जवान ने गुरुवार को गोलीबारी कर अपने दो सहकर्मियों की हत्या कर दी. गोलीबारी में आठ अन्य जवान घायल हुए हैं. वहीं, गोलीबारी के बाद जवान ने खुद भी आत्महत्या कर ली.

Manipur Firing: मणिपुर में सीआरपीएफ के एक जवान ने अपने ही दो साथियों की गोलीमार कर हत्या कर दी है. फायरिंग कर 8 लोगों को भी घायल कर दिया है. इसके बाद जवान ने खुद को भी गोली मार ली. अधिकारियों ने बताया कि “केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान ने मणिपुर में एक शिविर में अंधाधुंध गोलीबारी की. अधिकारियों ने कहा कि फायरिंग में दो साथी कर्मियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए.”

कांस्टेबल और एक उपनिरीक्षक की मौके पर ही मौत

अधिकारियों ने बताया कि इंफाल पश्चिम जिले के लाम्फेल स्थित सीआरपीएफ के शिविर में रात करीब साढ़े 8 बजे यह घटना हुई. उन्होंने बताया कि आरोपी हवलदार संजय कुमार ने अपनी बंदूक से गोली चलाई जिससे एक कांस्टेबल और एक उपनिरीक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद कुमार ने खुद को भी गोली मार ली. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया.

8 जवान घायल, अस्पताल में भर्ती

आरोपी सीआरपीएफ की 120 वीं बटालियन में था. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस घटना में सीआरपीएफ के आठ जवान घायल हो गए हैं और उन्हें इंफाल के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

Manipur News: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू, हाल में ही एन बीरेन ने दिया था सीएम पद से इस्तीफा

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel