23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मणिपुर हिंसा : सेना ने कहा, फिलहाल हालात नियंत्रण में, सामान्य स्थिति बहाल करने का प्रयास जारी

सेना के अधिकारियों ने कहा कि मोरेह और कांगपोकपी में स्थिति नियंत्रण में है और फिलहाल यह स्थिर है. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि इंफाल और चुराचांदपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सभी प्रकार के प्रयास किए जा रहे हें. मणिपुर में एहतियाती तौर पर अतिरिक्त सैनिकों को तैनात कर दिया गया है.

इंफाल : मणिपुर में आदिवासियों और बहुसंख्यक मेइती समुदाय के बीच हिंसा भड़कने के बाद स्थिति नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने गंभीर स्थिति में देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है. इस बीच, भारतीय सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. सेना की ओर से कहा गया है कि इंफाल और चुराचांदपुर क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.

मणिपुर में अतिरिक्त सैनिक तैनात

समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सेना के अधिकारियों ने कहा कि मोरेह और कांगपोकपी में स्थिति नियंत्रण में है और फिलहाल यह स्थिर है. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि इंफाल और चुराचांदपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सभी प्रकार के प्रयास किए जा रहे हें. मणिपुर में एहतियाती तौर पर अतिरिक्त सैनिकों को तैनात कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि नागालैंड से भी अतिरिक्त जवानों को बुलाकर मणिपुर में तैनात किया गया है.

गुवाहाटी और तेजपुर से उड़ान भरेगी वायुसेना

भारतीय सेना के अधिकारियों ने आगे कहा कि इसके अलावा, भारतीय वायुसेना आज गुवाहाटी और तेजपुर से अतिरिक्त भारतीय सेना की टुकड़ियों को लेकर उड़ान भरेगी. उन्होंने कहा कि सेना और अर्द्धसैनिक बल मणिपुर में तैनात कर दिए गए हैं.

मेघालय के सीएम ने छात्रों के साथ की बैठक

बताते चलें कि मणिपुर में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन (एटीएसयू) की ओर से तीन मई को एक रैली के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारतीय सेना और अर्द्धसैनिक बलों की ओर से फ्लैग मार्च किया जा रहा है. इससे पहले, गुरुवार को मेघायल के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने मणिपुर में हिंसा की खबरों के बीच राज्य के छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक बैठक बुलाई थी. बैठक में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को भी शामिल किया गया था.

मणिपुर में मेघालय के 200 से अधिक छात्र

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री संगमा ने कहा कि मेघालय के छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर विकट स्थिति उत्पन्न होती है, तो छात्रों को मणिपुर से निकालने की योजना तैयार करें. उन्होंने कहा कि मणिपुर में रहकर मेघालय के 200 से अधिक छात्र पढ़ाई करते हैं.

Also Read: मणिपुर हिंसा: फर्जी वीडियो को लेकर सतर्क रहने की सलाह, उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश

सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो वायरल

उधर, भारतीय सेना ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि असम राइफल्स पोस्ट पर हमले के वीडियो सहित मणिपुर में सुरक्षा की स्थिति पर असामाजिक तत्वों की ओर से सोशल मीडिया पर भ्रामक और फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा है. भारतीय सेना सभी से केवल आधिकारिक और सत्यापित स्रोतों के माध्यम से जारी की गई सामग्रियों पर भरोसा करने का अनुरोध करती है.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel