23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mann Ki Baat : मिलेगा न्याय! पीएम मोदी बोले– पहलगाम हमले से हर भारतीय गुस्से में

Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पहलगाम हमले का जिक्र किया. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि पहलगाम हमले से मेरा मन बहुत दुखी है, हर भारतीय गुस्से से उबल रहा है. मैं पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को एक बार फिर आश्वस्त करता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा. आतंकवादी और उनके संरक्षक चाहते हैं कि कश्मीर फिर से बर्बाद हो जाए, इसीलिए इतनी बड़ी साजिश रची गई. कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा, मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार…आज जब मैं आपसे ‘मन की बात’ कर रहा हूं, तो मन में गहरी पीड़ा है . 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी वारदात ने देश के हर नागरिक को दुख पहुंचाया है.

Maan Ki Baat
Mann ki baat : मिलेगा न्याय! पीएम मोदी बोले– पहलगाम हमले से हर भारतीय गुस्से में 3

हर भारतीय का खून इस आतंकवादी हमले को देखकर खौल रहा है : मोदी

नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ को संबोधित करते हुए कहा, “आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं, तो मेरे मन में गहरी पीड़ा है. पहलगाम में हुई आतंकी वारदात ने देश के हर नागरिक को दुःख पहुंचाया है. पीड़ित परिवारों के प्रति हर भारतीय के मन में गहरी संवेदना है. चाहे वह किसी भी राज्य का हो या किसी भी भाषा बोलता हो, हर भारतीय उन लोगों के दर्द को महसूस कर रहा है, जिन्होंने इस हमले में अपने परिजनों को खोया है. मुझे यह महसूस हो रहा है कि हर भारतीय का खून इस आतंकवादी हमले को देखकर खौल रहा है.”

यह भी पढ़ें : Pahalgam Attack : बड़ा खुलासा! आतंकियों को इन्होंने दिया हथियार और खाना, 3 संदिग्धों से पूछताछ

देश के दुश्मनों को जम्मू-कश्मीर का विकास पसंद नहीं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “पहलगाम में हुआ यह हमला आतंक के सरपरस्तों की हताशा और कायरता को दर्शाता है. जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल-कॉलेजों में एक नई ऊर्जा थी, निर्माण कार्यों में अभूतपूर्व गति थी, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी, लोगों की कमाई बढ़ रही थी और युवाओं के लिए नए अवसर तैयार हो रहे थे, तो यह स्थिति देश और जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को पसंद नहीं आई. वे नहीं चाहते थे कि कश्मीर में विकास और शांति का यह माहौल कायम रहे.”

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel