23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनोहर खट्टर ने जवाहरलाल नेहरू को बताया ‘एक्सीडेंटल पीएम’, कहा- आंबेडकर थे हकदार, भड़के भूपेंद्र

Manohar Lal Khattar says Pandit Jawaharlal Nehru Accidental PM: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जवाहरलाल नेहरू को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने नेहरू को एक्सीडेंटल प्रधानमंत्री बता दिया.

Manohar Lal Khattar says Pandit Jawaharlal Nehru Accidental PM: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक कार्यक्रम में आजादी और डॉ बीआर आंबेडकर की चर्चा करते हुए कहा, “पंडित जवाहरलाल नेहरू दुर्घटनावश देश के प्रधानमंत्री बन गए. उनकी जगह सरदार वल्लभभाई पटेल या डॉ बीआर अंबेडकर को प्रधानमंत्री बनाया जा सकता था. डॉ बीआर अंबेडकर की भूमिका बहुत बड़ी है. कांग्रेस हमेशा पार्टी हितों को सामने रखती है.” उन्होंने कहा- आजादी के बाद देश कैसा हो? अगर किसी एक व्यक्ति को अगर श्रेय दिया जा सकता है, तो वो हैं डॉ आंबेडकर. उन्हें किसी एक जाति से बांधकर न देखें.” खट्टर ने यह बात- हरियाणा के रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा.

दिल्ली में नहीं दी गई अंबेडकर के अंतिम संस्कार के लिए जगह : खट्टर

केंद्रीय मंत्री ने आंबेडकर को लेकर एक और बयान दिया. उन्होंने कहा, “मैं यह कहना चाहूंगा कि इस देश का संविधान हमारा पवित्र ग्रंथ है और हमें इसे आकार देने में डॉ बीआर अंबेडकर के योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए. डॉ अंबेडकर ने भी कठिनाइयों का सामना किया था. उनकी मृत्यु के बाद उन्हें दिल्ली में दाह संस्कार के लिए जगह नहीं दी गई थी.”

यह भी पढ़ें: ‘दलितों का अपमान कांग्रेस का इतिहास’, संसद धक्का-मुक्की मामले में योगी आदित्यनाथ का हमला

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खट्टर पर किया पलटवार

हरियाणा के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खट्टर पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, “जो व्यक्ति खुद से एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री बन गया, वह इस तरह के बयान ही देगा.”

यह भी पढ़ें: ‘बिहार में लालू छटपटा रहे हैं, दिल्ली में कांग्रेस-AAP अलग-अलग लड़ रहे चुनाव’- अमित शाह का INDIA गठबंधन पर तंज

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel