24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Goa Spiritual Festival 2025: गोवा स्पिरिच्युअल फेस्टिवल 2025 में गूंजे मंत्र, भक्ति का दिखा महासंगम, श्रद्धालुओं ने की मां लईराई की आराधना

Goa Spiritual Festival 2025: गोवा स्पिरिच्युअल फेस्टिवल 2025 में जमकर भक्ति के रंग दिखे. इस महोत्सव में राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से भक्त पहुंचे. आयोजन पद्मश्री सद्गुरु ब्रह्मेशानंद आचार्य स्वामीजी की दिव्य संकल्पना से दत्त पद्मनाभ पीठ एवं सत्गुरु फाउंडेशन की ओर से किया गया है.

Goa Spiritual Festival 2025: गोवा इन दिनों एक अलग ही आध्यात्मिक रंग में रंगा हुआ है. गोवा स्पिरिच्युअल फेस्टिवल 2025 के तहत मां लईराई देवी- ‘अग्निदिव्य’ का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया है. जब संतों के मुख से वेद मंत्रों का उच्चारण हुआ और भक्तों की श्रद्धा उमड़ी, तो शिरगांव का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया. यह भव्य आयोजन पद्मश्री सद्गुरु ब्रह्मेशानंद आचार्य स्वामीजी की दिव्य संकल्पना से दत्त पद्मनाभ पीठ एवं सत्गुरु फाउंडेशन की ओर से किया गया है. इस पावन अनुष्ठान में अग्नि आखाड़ा के सचिव, पूज्य स्वामी सम्पूर्णानन्द ब्रह्मचारी और हरिद्वार के स्वामी भूपेंद्रगिरीजी महाराज जैसे महान संतों ने अपनी उपस्थिति से माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया.

महिला सशक्तिकरण की मिसाल बना ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ का आयोजन!

8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गोवा गुरु पीठ ने नारी शक्ति का एक अनोखा उदाहरण पेश किया. आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ-साथ महिलाओं को सम्मान और शक्ति प्रदान करने के लिए विशेष अनुष्ठान किए गए. हजारों महिलाओं ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सनातन संस्कृति के इस भव्य आयोजन में अपनी आस्था व्यक्त की.

‘समुद्र नारायण महाआरती’ – भक्तों में जबरदस्त उत्साह!

वहीं, आज यानी 9 मार्च को समुद्र नारायण की भव्य महाआरती की गई. इस आयोजन में लाखों श्रद्धालु समुद्र तट पर दिव्य आरती करते नजर आए. मंत्रोच्चारण, दीप प्रज्वलन और भजन संध्या के साथ यह आयोजन एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना.

भक्तों का जबरदस्त जमावड़ा – गोवा, राजस्थान, महाराष्ट्र और यूपी कई राज्यों से उमड़े श्रद्धालु!

इस महोत्सव में राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से भक्तों का सैलाब उमड़ा. जोधपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्यमी प्रेम सिंह राव ने भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से हिस्सा लिया. जयपुर से आए अनिल डिग्गीवाल ने बताया कि वे सद्गुरु ब्रह्मेशानंद आचार्य स्वामीजी के विचारों से प्रेरित हैं और उनके मार्गदर्शन को आगे बढ़ाने में जुटे हैं.

राजनीतिक और आध्यात्मिक दिग्गजों की रही खास मौजूदगी!

इस कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीपाद नाईक, राज्यसभा सांसद सदानंद शेट तानावडे, समाज कल्याण मंत्री सुभाष फळदेसाई, विधायक प्रेमेंद्र शेट और चंद्रकांत शेट्ये समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

सनातन संस्कृति के प्रचार का भव्य संकल्प!

श्री दत्त पद्मनाभ पीठ और सत्गुरु फाउंडेशन की ओर से आयोजित यह महोत्सव सनातन परंपराओं के सम्मान और मां लईराई देवी की दिव्य विरासत के प्रसार का संकल्प लेकर आया है. सद्गुरु ब्रह्मेशानंद आचार्य स्वामीजी के मार्गदर्शन में यह आध्यात्मिक उत्सव भक्तों की चेतना जागृत कर, सनातन संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel