24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार साल के इंतजार के बाद भी नहीं हो पाई शैतान सिंह की शादी, पाकिस्तान से डांस करने पहुंचे थे रिश्तेदार

Marriage in Pakistan : भारत-पाक सीमा बंद होने से बाड़मेर के युवक की शादी अटक गई है. उसकी शादी में पाकिस्तान से रिश्तेदार भी पहुंचे थे लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा. होने वाले दूल्हे ने कहा कि परिवार ने शादी की सारी तैयारी कर ली थी, लेकिन अब शादी नहीं हो पा रही है. इससे पूरा परिवार निराश है.

Marriage in Pakistan : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने अटारी-वाघा सीमा बंद कर दी, जिससे राजस्थान के बाड़मेर जिले के एक युवक की शादी रुक गई. बाड़मेर के इंद्रोई गांव के 25 साल के शैतान सिंह की शादी 30 अप्रैल को पाकिस्तान के अमरकोट में होनी थी. वह अपने परिवार के साथ अटारी सीमा पर पहुंचे थे, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें वापस लौटा दिया. सारी तैयारियां बेकार हो गईं.

शैतान सिंह की शादी पाकिस्तान के सिंध प्रांत की 21 साल की केसर कंवर से तय थी. दोनों की सगाई चार साल पहले हुई थी. कई साल की कोशिशों के बाद इस साल 18 फरवरी को शैतान सिंह, उनके पिता और भाई को पाकिस्तान जाने का वीजा मिला. शादी के लिए उनका परिवार 23 अप्रैल को अटारी सीमा की ओर रवाना हुआ और 24 अप्रैल को वहां पहुंचा. लेकिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ गया और सुरक्षा कारणों से सीमा बंद कर दी गई. अधिकारियों ने शैतान सिंह और उनके परिवार को पाकिस्तान में प्रवेश की अनुमति नहीं दी. इससे उनकी शादी की सारी तैयारियां अधूरी रह गईं.

इस दिन का लंबे समय तक इंतजार किया : शैतान सिंह

शैतान सिंह ने कहा, ‘‘हमने इस दिन का लंबे समय तक इंतजार किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादियों ने जो कुछ भी किया वह बहुत गलत है. मेरी शादी होनी थी लेकिन अब नहीं जाने दे रहे हैं. अब तो शादी में रुकावट हो गई, क्या करें? यह सीमा का मामला है.’’ हालांकि, उनका वीजा 12 मई तक वैध है और उनके परिवार को उम्मीद है कि अगर इस अवधि में सीमा खुलती है तो शादी हो सकती है. सिंह के चचेरे भाई सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मौजूदा हालात ने दोनों परिवारों को निराश कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान से हमारे रिश्तेदार भी आए थे. उन्हें भी वापस लौटना पड़ा. हम बहुत निराश हैं. आतंकवादी घटनाओं से बहुत नुकसान होता है. रिश्ते खराब होते हैं। सीमा पर आवाजाही बंद हो जाती है.’’

यह भी पढ़ें : Seema Haider : पाकिस्तान नहीं जाना चाहती, सीमा हैदर को सता रहा है सचिन से अलग होने का डर, देखें वीडियो

सिंध प्रांत में सोढ़ा राजपूतों की अच्छी खासी आबादी

शैतान सिंह का सीमा पार विवाह पारिवारिक रिश्तों के जरिए तय किया गया था जो सोढ़ा राजपूत समुदाय के बीच आम है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सोढ़ा राजपूतों की अच्छी खासी आबादी है. उनमें से कई समुदाय के भीतर ही शादी करना पसंद करते हैं और अक्सर अपनी सांस्कृतिक परंपराओं को बनाए रखने के लिए सीमा पार रिश्ते तलाशते हैं. शैतान सिंह उन लोगों में से एक हैं जिनके रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं. फिलहाल उनका परिवार इस उम्मीद में है कि हालात सुधरेंगे और वे शादी के लिए सीमा पार जा पाएंगे.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel